Move to Jagran APP

निष्पक्ष ढंग से मतदान कराएं: डीएम

कोरोना से बचाव के गाइडलाइन का पालन कराएं

By JagranEdited By: Published: Mon, 19 Apr 2021 12:41 AM (IST)Updated: Mon, 19 Apr 2021 12:41 AM (IST)
निष्पक्ष ढंग से मतदान कराएं: डीएम
निष्पक्ष ढंग से मतदान कराएं: डीएम

महराजगंज: जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने के लिए पोलिग पार्टियों की रवानगी का ब्लाकवार निरीक्षण कर स्थितियों की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कहा कि पीठासीन अधिकारी, मतदान कार्मिक किसी के दबाव में न आएं, निर्भीक होकर निष्ठा के साथ मतदान कराएं। बूथों पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए खुद को भी सुरक्षित रखें।

loksabha election banner

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सदर ब्लाक के समेकित इंटर कालेज धनेवा धनेई, मिठौरा ब्लाक के सरस्वती महाविद्यालय, निचलौल के बाली इंटर कालेज,रतनपुर नौतनवा के नवीन मण्डी समिति, लक्ष्मीपुर ब्लाक परिसर तथा फरेन्दा जयपुरिया इंटर कालेज से पोलिग पार्टियों की रवानगी का निरीक्षण किया। चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए नियुक्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा आरो से वार्ता कर दिशा-निर्देश भी दिया। पुलिस अधीक्षक ने सीओ व थानाध्यक्षों से वार्ता की तथा पोलिग पार्टियों के साथ पुलिस फोर्स भेजने का निर्देश दिया। एसपी ने कहा कि जो पुलिस कर्मी पोलिग पार्टियों के साथ न हों, उनकी पूरी सूचना एकत्रित की जाए, जिससे उनके विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। निरीक्षण के समय जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी व आरो उपस्थित रहे। ब्लाक मतदान केंद्र मतदेय स्थल मतदाता

पनियरा 106 272 163986

परतावल 115 216 171521

घुघली 107 295 176036

सदर 118 251 151548

मिठौरा 113 287 184848

सिसवा 75 189 117928

निचलौल 122 326 195729

नौतनवा 113 278 182805

लक्ष्मीपुर 117 286 176817

फरेंदा 87 228 136976

बृजमनगंज 86 244 157614

धानी 47 96 54562


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.