Move to Jagran APP

Maharajganj News: मंगलसूत्र छीनकर भाग रहे आरोपितों को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर पीटा, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

ग्रामवासी महिला कलावती देवी गांव में ही सरकारी हैंडपंप पर रविवार की सुबह पानी भरने गई थी । इसी दौरान दोनों युवक भी हैंडपंप पर आ गए और महिला का सहयोग करने के नाम पर एक युवक स्वयं हैंडपंप चलाने लगा। महिला जैसे ही पानी भरने के लिए झुकी उसी दौरान दूसरे युवक ने महिला के गले का मंगल सूत्र खींच लिया और इसके बाद दोनों मौके से भागने लगे।

By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Sun, 09 Jun 2024 11:44 AM (IST)
Maharajganj News: मंगलसूत्र छीनकर भाग रहे आरोपितों को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर पीटा, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
पुलिस मामले की जांच कर रही है। जागरण

जागरण संवाददाता, महराजगंज। सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के सिसवा अमहवा गांव में रविवार की भोर में महिला का मंगल सूत्र छीनकर भाग रहे दो आरोपितों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने दोनों को बंधक बनाकर पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

ग्रामवासी महिला कलावती देवी गांव में ही सरकारी हैंडपंप पर रविवार की सुबह पानी भरने गई थी । इसी दौरान दोनों युवक भी हैंडपंप पर आ गए और महिला का सहयोग करने के नाम पर एक युवक स्वयं हैंडपंप चलाने लगा। महिला जैसे ही पानी भरने के लिए झुकी उसी दौरान दूसरे युवक ने महिला के गले का मंगल सूत्र खींच लिया और इसके बाद दोनों मौके से भागने लगे।

इसे भी पढ़ें-आगरा में सताएगी लू, सबसे ज्‍यादा गर्म रहा प्रयागराज, जानिए आज कैसा रहेगा यूपी का मौसम

इधर महिला ने छिनैती के बाद शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद से सुबह टहलने निकले कुछ युवाओं ने भाग रहे दोनों आरोपितों को पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद आक्रोशित लोगों ने दोनों को गांव में ही बंधक बना दिया।

इसे भी पढ़ें-10, 12 व 14 जून को निरस्त रहेगी छपरा-मथुरा-छपरा एक्सप्रेस, यहां देखें पूरा शेड्यूल

इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुए वीडियो में कुछ लोग दोनों युवकों की पिटाई करते हुए भी दिख रहे हैं। इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सदर कोतवाली थाने की पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है।

सदर कोतवाल राहुल शुक्ला ने बताया कि पुलिस ने आरोपितों को हिरासत में ले लिया है। दोनों युवक सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के सरडीहा के रहने वाले हैं, पूछताछ की जा रही है तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।