Move to Jagran APP

शौचालय निर्माण में जियो टैग का रोड़ा

लेफ्ट आट फार बेस लाइन सर्वे 2012 के अनुसार चयनित 61190 लाभार्थियों के शौचालय का निर्माण होगा

By JagranEdited By: Published: Wed, 16 Jan 2019 08:00 AM (IST)Updated: Wed, 16 Jan 2019 08:00 AM (IST)
शौचालय निर्माण में जियो टैग का रोड़ा

महराजगंज: लेफ्ट आट फार बेस लाइन सर्वे 2012 के अनुसार चयनित 61190 लाभार्थियों के शौचालय का निर्माण कार्य कराया जाना हैं। शौचालय भी बन रहे हैं, लेकिन जिम्मेदारों की सुस्ती जियो टैग का रोड़ा अटका प्रगति को पलीता लगा रहा है। दरअसल स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत शौचालय निर्माण को लेकर शासन-प्रशासन काफी गंभीर है। रोज बैठकें हो रही हैं। आदेश-निर्देश दिए जा रहे हैं। निरीक्षण कर हकीकत की पड़ताल की जा रही है। लेकिन ब्लाक स्तर पर जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण लाभार्थियों के शौचालय समय से नहीं बन पा रहे हैं। और तो और

loksabha election banner

शौचालय निर्माण के बाद लाभार्थियों के साथ फोटो ¨खचकर अपलोड किया जाता है। लेकिन यहां जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण इसकी रफ्तार काफी सुस्त है। महज 14262 शौचालय बनें हैं, लेकिन जियो टैग सिर्फ 897 के ही हो सके। उधर जियो टै¨गग में कर्मचारी शौचालय अधूरे और तकनीकी गड़बड़ी का हवाला देकर अपना बचाव करने में जुटे हैं। इससे एक तरफ निर्माण के बाद भी लाभार्थी शौचालय के धन के लिए चक्कर लगा रहे हैं, वहीं साइट पर निर्माण कार्य की धीमी प्रगति जनपद की प्रदेश में किरकिरी कर रही है। हालांकि इसके लिए जिलाधिकारी ने काफी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने समस्त एडीओ पंचायतों को 25 जनवरी तक शौचालय का निर्माण पूर्ण कराने का निर्देश देते हुए फोटो अपलो¨डग कार्य में तेजी लाने का फरमान सुनाया है।

-----------------------

शौचालय निर्माण की ब्लाकवार प्रगति

वि.खं लक्ष्य पूर्ति

बृजमनगंज 5594 1245

धानी 1955 1955

घुघली 5424 1159

लक्ष्मीपुर 5295 1576

महराजगंज 5700 1460

मिठौरा 6367 1173

नौतनवा 3984 1073

निचलौल 4911 804

पनियरा 6265 1247

परतावल 5484 599

फरेंदा 5404 882

सिसवा 4807 1094

---------------------------------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.