Move to Jagran APP

कोरोना के तीस मरीज मिले, सीएचसी सदर सील

एलटी समेत चार स्वास्थ्य कर्मी भी संक्रमित

By JagranEdited By: Published: Fri, 16 Apr 2021 12:30 AM (IST)Updated: Fri, 16 Apr 2021 12:30 AM (IST)
कोरोना के तीस मरीज मिले, सीएचसी सदर सील

महराजगंज: कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। गुरुवार को तीस लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। इसमें एलटी समेत चार स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं। जिसके कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सदर को 24 घंटें के लिए सील कर दिया गया है।

loksabha election banner

जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 6889 पहुंच गई है। मृतकों की संख्या 92 हो गई है। सक्रिय मरीजों की संख्या 311 हो गई है। गुरुवार को महराजगंज 15, मिठौरा एक, सिसवा तीन, पनियरा दो, लक्ष्मीपुर दो, अन्य सात मरीज पाए गए हैं। सीएचसी के एलटी समेत चार स्वास्थ्य कर्मचारी संक्रमित पाए जाने पर अधीक्षक डा. केपी सिंह व स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्रीभागवत सिंह ने सीएचसी को सैनिटाइज कराया। अधीक्षक ने बताया कि सतर्कता के तौर पर सीएचसी को 24 घंटे के लिए सील किया गया है। लेकिन इमरजेंसी सेवा चालू रहेगी। अब शनिवार को सीएचसी की ओपीडी खुलेगी। नोडल अधिकारी डा. आइए अंसारी ने बताया कि एंटीजन से 1074 व आरटीपीसीआर से 1044 लोगों की जांच कराई गई है। 1980 लोगों को लगा कोरोना से बचाव का टीका

महराजगंज: जिले में कोरोना से बचाव के लिए गुरुवार को 1980 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया।

जिला महिला अस्पताल के साथ ही जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टीका लगाने का कार्य सुबह नौ बजे से सायं पांच बजे तक किया गया। इस दौरान लक्ष्य दो हजार के सापेक्ष 1980 लोगों को टीका लगाया गया। इसके बाद सभी आधा घंटे तक आब्जर्वेशन में रखा गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एके श्रीवास्तव ने बताया कि टीका लगवाए सभी लोग स्वस्थ हैं। कोविड प्रोटोकाल में मनाएं नवरात्र व रमजान

महराजगंज: स्थानीय थाना सभागार में गुरुवार को सीओ अजय सिंह चौहान की अध्यक्षता में शांति कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें नवरात्र, रमजान व पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए क्षेत्र के हिदू- मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए

गए। सीओ अजय सिंह चौहान ने त्योहार सहित पंचायत चुनाव व कोरोना पर शासन के जारी दिशा निर्देशों से उपस्थित जन समुदाय को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर पहले की तुलना में अत्यधिक घातक है, इसलिए कोविड 19 नियमों का सख्ती से पालन करते हुए त्योहार मनाएं। उन्होंने लोगों को मास्क लगाने पर अधिक जोर दिया। इंस्पेक्टर राजेश कुमार पांडेय ने कहा कि उपवास के पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से शारीरिक दूरी के साथ मनाएं। यदि कोई व्यक्ति अशांति फैलाने की कोशिश करते पाया गया तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में बद्री प्रसाद अग्रहरि, दीपू प्रजापति, राजा ब्वाएड, विशाल जायसवाल, मौलाना कमरे आलम, जुल्फेकार, शमीम कुरैशी, जमशेद, अब्बास, जमाल उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.