Move to Jagran APP

दुर्गापुर व रायपुर पंडित में पुलिस पर पथराव, पूर्व प्रधान को पीटा

कोल्हुई क्षेत्र के एकडंगवा में भी मतदान को लेकर विवाद हो गया। पूर्व प्रधान महबूब आलम को कुछ लोगों ने मार पीटकर घायल कर दिया। हमले में पूर्व प्रधान महबूब का सिर फट गया। ग्रामीणों के मदद से कोल्हुई स्थित एक निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें सीएचसी बनकटी में भर्ती कराया गया है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 20 Apr 2021 12:10 AM (IST)Updated: Tue, 20 Apr 2021 12:10 AM (IST)
दुर्गापुर व रायपुर पंडित में पुलिस पर पथराव, पूर्व प्रधान को पीटा

महराजगंज : जिले के 1206 मतदान केंद्रों पर सोमवार को छिटपुट हिसा के बीच मतदान हुआ । सोमवार की देर शाम कई स्थानों पर हालात बिगड़ने से पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हुई। रात तक मतदान होने से कई स्थानों पर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई।

loksabha election banner

कोल्हुई क्षेत्र के एकडंगवा में भी मतदान को लेकर विवाद हो गया। पूर्व प्रधान महबूब आलम को कुछ लोगों ने मार पीटकर घायल कर दिया। हमले में पूर्व प्रधान महबूब का सिर फट गया। ग्रामीणों के मदद से कोल्हुई स्थित एक निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें सीएचसी बनकटी में भर्ती कराया गया है।

नौतनवा के दुर्गापुर और कोल्हुई के रायपुर पंडित में पुलिस पर एकपक्षीय कार्रवाई के आरोप में पथराव भी हुआ। मौके पर पहुंची अतिरिक्त पुलिस बल ने दोनों स्थानों पर स्थिति को संभाल लिया। नौतनवा संवाददाता के अनुसार दुर्गापुर गांव में मतदान केंद्र पर वोट मांगने को लेकर दो प्रत्याशियों के बीच झड़प हुई तो सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों ने एक ग्राम प्रधान प्रत्याशी को डंडे से पीट दिया। यह दृश्य देख समर्थक उग्र हो गए और पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया। सूचना पर पहुंचे सेक्टर मजिस्ट्रेट व स्थानीय थाना पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद एक आरोपित व्यक्ति को हिरासत में लेकर भीड़ को दूर किया। रायपुर पंडित में एक प्रत्याशी के पक्ष में खुलकर सहयोग को लेकर दूसरे पक्ष के लोगों ने जमकर ईंट पत्थर चलाया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों पक्ष से डंडे भी चले और पुलिस को भागना पड़ा। पुलिस ने कुल 20 लोगों को हिरासत में ले लिया है। कोल्हुई थानाध्यक्ष रामसहाय चौहान ने कहा कि मामले में कार्रवाई की जाएगी। निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम गिरहिया में एक पुलिसकर्मी द्वारा शाम चार बजे के करीब एक प्रत्याशी के पक्ष में वोट डलवाने का आरोप लगाते हुए कुछ लोग हंगामा करने लगे। हंगामे के बाद पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी। ठूठीबारी संवाददाता के अनुसार राधा कुमार इंटर कालेज ठूठीबारी में हो रहे मतदान के समय एक युवक मतदान लाइन में ही एक प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगने लगा। जिसकी शिकायत होने पर पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ कर पीट दिया। साथ ही हिदायत देते हुए छोड़ दिया। सिसवा ब्लाक के ग्राम बरवा कला में शाम को ग्राम प्रधान प्रत्याशी राज पासवान ने विपक्षी पर दो वोट फर्जी दिलवाने का आरोप लगा कर हंगामा कर दिया। करीब एक घंटे के विवाद के बाद यहां पर मतदान शुरू हो सका। मतपेटी बदले जाने की अफवाह पर अराजक तत्वों ने किया बवाल

सौनौली कोतवाली क्षेत्र के हरदी डाली गांव में देर शाम मतपेटी बदले जाने की अफवाह पर शराब के नशे में धुत अराजक पोलिग बूथ पर पहुंच हंगामा कर दिए। अराजक तत्व मतपेटी की जांच करना चाहते थे। जिस पर पुलिस सख्त हो गई और लाठियां चटका कर अराजक तत्वों को खदेड़ा। मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने मतदान को संपन्न कराते हुए मतपेटियों को भिजवाया।

विवाद की शुरुआत तब हुई जब एक मतदान कर्मी मतदान कराकर सील मतपेटी को लेकर वाहन को तलाशने लगा। वाहन अंधेरे में खड़ी थी। इसलिए वह भटक कर कुछ दूर चला गया। जिस पर शराब के नशे में धुत कुछ अराजक तत्व उसे जबरिया पकड़ कर बक्सा गायब करने का आरोप लगाने लगे। मौके पर मौजूद पुलिस ने मतदान कर्मी को छुड़ाया। इसके बाद एकत्र हुए अराजक तत्वों ने हंगामा शुरू किया, जिसके बाद पुलिस सख्त हुई। चौकी इंचार्ज कमलेश कुमार का कहना है कि शराब के नशे में धुत कुछ अराजक तत्वों ने उत्पात मचाने की कोशिश की थी, जिसे शांत कराते हुए मतपेटियों को सुरक्षित भेज दिया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.