Move to Jagran APP

भारत में विदेशी घुसपैठिये व आतंकियों के लिए मुफीद बनी यह सीमा, यहां से पकड़े जा चुके हैं कई संदिग्ध व आतंकी

उत्‍तर प्रदेश के महरागंज जिले से सटे सोनौली सीमा पर मंगलवार की शाम पकड़े गए नासिर निवासी करालीपोरा श्रीनगर जम्मू कश्मीर मोहम्मद अल्ताफ निवासी पाक अधिकृत कश्मीर व सैयद गजनफर निवासी पाकिस्तान के आंतकी संगठन आइएसआइ और हिज्ब-उल-मुजाहिदीन से प्रेरित होने की पुष्टि हुई है। इसके बाद से सोनौली सीमा पर अलर्ट जारी हो गया है। यहां घुसपैठ के मामले हर वर्ष आते रहते हैं।

By Santosh Singh Edited By: Vivek Shukla Published: Fri, 05 Apr 2024 09:43 AM (IST)Updated: Fri, 05 Apr 2024 09:44 AM (IST)
भारत-नेपाल को जोड़ता सोनौली सीमा का मुख्यद्वार। जागरण

जागरण संवाददाता, सोनौली। भारत-नेपाल की सोनौली सीमा संदिग्धों व आतंकियों के घुसपैठ के लिए मुफिद हो गई है। मंगलवार की शाम पकड़े गए नासिर निवासी करालीपोरा श्रीनगर जम्मू कश्मीर, मोहम्मद अल्ताफ निवासी पाक अधिकृत कश्मीर व सैयद गजनफर निवासी पाकिस्तान के आंतकी संगठन आइएसआइ और हिज्ब-उल-मुजाहिदीन से प्रेरित होने की पुष्टि हुई है।

loksabha election banner

इसके अलावा सोनौली सीमा के रास्ते अन्य विदेशी घुसपैठ के मामले भी हर वर्ष आते रहते हैं। धरपकड़ के बाद भी सोनौली सीमा से अनाधिकृत व अराजक तत्वों के घुसपैठ का सिलसिला जारी है।

इसे भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में 517 किसान मिलकर करते हैं ऐसी खेती, टर्नओवर जानकर हो जाएंगे हैरान

सोनौली सीमा से प्रमुख विदेशी घुसपैठ के मामले

-वर्ष 2023 में 16 अगस्त को अमेरिका निवासी कोलिन पैट्रिक को फर्जी आधार कार्ड के आधार पर नेपाल प्रवेश करते पकड़ा गया।

- 24 अगस्त 2023 को उज्बेक महिला राखी मोबा दिलशाद को फर्जी आधार कार्ड के आधार पर नेपाल जाते पकड़ा गया। अन्य घुसपैठ के मामलों पर नजर डाली जाए तो अनुसार 19 जुलाई 2020 को फर्जी दस्तावेज के सहारे भारत से नेपाल जा रहा रोमानिया नागरिक आनेट ड्रॉधोस को गिरफ्तार किया था।

-12 अप्रैल 2021 लॉकडाउन के समय भारत से नेपाल जाते हुए ब्राजील के पाल लोमांगा नोम्बे को पकड़कर दिल्ली दूतावास भेजा गया।

- 23 नवंबर 2021 को नेपाल से भारत मे प्रवेश के दौरान सोनौली के मुख्य गेट पर चीन के नागरिक फेंग चांगवेन को गिरफ्तार किया गया।

- 11 दिसंबर 2021 को नेपाल से भारत में प्रवेश की जिद कर रहे चीन के नागरिक जेंग चांगवेनसु को पकड़ा गया। उसे कड़ी चेतावनी के बाद नेपाल पुलिस का सौंप दिया गया।

- 1 जनवरी 2022 को नेपाल से नशे की हालत में भटक कर पहुंचे जर्मनी के नागरिक कुरतग्रेगोर को पकड़ा गया। पूछताछ के बाद नेपाल पुलिस को सौप दिया गया।

- 19 फरवरी 2022 दो रूसी नागरिक फर्जी वीजा के साथ भारत से नेपाल जाने के दौरान सरहद पर गिरफ्तार हुए। इनका नाम स्टेनिस ला कराटे एवं इस्निटस स्वीटलाना है।

इसे भी पढ़ें- इस वजह से अचानक सोनौली सीमा पर जारी हुआ अलर्ट का आदेश, हर शख्‍स पर रखी जा रही नजर

सोनौली सीमा पर अब तक पकड़े गए आतंकी

सोनौली सीमा पर बीते वर्षों में आतंकी गतिविधि में शामिल लोग भी पकड़े जा चुके हैं। जिनमें लियाकत अली, शमशुल होदा, याकूब मेमन, बिलाल अहमद बट, नूर बक्श, मुज़्तबा, दाऊद राथर, अशरफ ठाकुर, मुस्तफा हुसैन, वशीर अहमद, गुलाम मयुद्दीन, अब्दुल रशीद, बशीर, शब्बीर अहमद, इस्माइल, खालिद मीर व सईद शामिल हैं। अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने बताया कि सीमावर्ती थानों को चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.