Move to Jagran APP

कुशल शिल्पकार थे भगवान विश्वकर्मा

महराजगंज: जिले के नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को विश्वकर्मा पूजा धूमधाम के साथ मनाई गई

By JagranEdited By: Published: Mon, 17 Sep 2018 11:11 PM (IST)Updated: Mon, 17 Sep 2018 11:11 PM (IST)
कुशल शिल्पकार थे भगवान विश्वकर्मा
कुशल शिल्पकार थे भगवान विश्वकर्मा

महराजगंज:

loksabha election banner

जिले के नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को विश्वकर्मा पूजा धूमधाम के साथ मनाई गई । आमजन ने जहां उनके चित्र के समक्ष लौह व अन्य सामग्री रखकर पूजन-अर्चन किया, वहीं सरकारी कार्यालय परिसर में भी कथा का आयोजन कर विश्वकर्मा पूजा की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा कुशल शिल्पकार थे, सभी को उनकी पूजा करनी चाहिए। जवाहर लाल नेहरू स्मारक पीजी कालेज में आयोजित गोष्ठी में प्राचार्य डा. महेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा को सृष्टि का रचयिता कहा जाता है। माना जाता है कि उनकी पूजा करने से व्यापार में उत्तरोत्तर वृद्धि होती है। शिक्षकों व कर्मियों ने उनकी पूजा की। इस दौरान डा. केआर यादव, डा. प्रवीण श्रीवास्तव, डा. धरवीर, डा. शैलेंद्र उपाध्याय, जावेद अली सिद्दीकी, शमशाद, सच्चिदानंद पटेल, अरूण गुप्ता, ओमहिर मद्धेशिया आदि मौजूद रहे। सोनार कल्याण समिति द्वारा भी बस स्टेशन के पास स्थित धर्मशाला पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गई। पूजन कार्यक्रम में सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया, नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णगोपाल जायसवाल व नगर पंचायत सेवरही के अध्यक्ष श्यामसुंदर विश्वकर्मा के साथ अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा, गौरीशंकर वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा, दरोगा वमा, अशोक वर्मा, अनिल वर्मा, सुख सागर, अच्छेलाल, उदयभान वर्मा आदि मौजूद रहे। महामंत्री अनिरुद्ध वर्मा ने कहा कि मंगलवार को संपूर्ण नगर में गाजे-बाजे के साथ भगवान विश्वकर्मा की झांकी निकाली जाएगी। धनेवा स्थित डा. भीमराव आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में विश्वकर्मा जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य डा. विनोद कुमार पाल ने कहा कि ¨हदू धर्म में विश्वकर्मा भगवान का अत्यंत महत्व है। इस दौरान डा. शमीम, डा.जेपी ¨सह, डा.अशोक कुमार, डा.अमित गौंड़, डा. सत्यप्रकाश, डा. प्रेरणा पाठक, डा. सरिता र्मा, रामप्रसाद, महेंद्र, मनोज आदि मौजूद रहे। निचलौल मार्ग पर स्थित विजन एकेडमी में पूजन-अर्चन करते हुए विभव श्रीवास्तव ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा निर्माण के देवता हैं। इस दौरान प्रधानाचार्य नेहा ¨सघानिया, राहुल ¨सघनिया, सुबोजित पटोवारी, भूवन सरकार, कुबेर भारद्वाज, अर्चना, सुगंध, बहादुर, राममिलन, भीम, मुकेश आदि मौजूद रहे। लोक निर्माण विभाग कार्यालय परिसर में विश्वकर्मा जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में अधिशासी अभियंता सचिन कुमार ने पूजा कराई। इस दौरान सहायक अभियंता अशोक चौहान, अवर अभियंता महेंद्र कुमार, वीपी ¨सह, विनोद कुमार, सुशील कुमार, आरके ¨सह आदि मौजूद रहे। रोडवेज डिपो कार्यशाला में भी भक्तिमय माहौल में पूजन-अर्चन किया गया। इस दौरान रमेशचंद्र वर्मा, जयप्रकाश, दुर्विजय, जयप्रताप ¨सह, रमाकांत अदि मौजूद रहे।

-------

ग्रामीण क्षेत्र में भी धूमधाम से मनाई गई विश्वकर्मा जयंती:

चौक बाजार स्थित दिग्विजयनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज में शिल्पाचार्य भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के आचार्य बृहस्पति शास्त्री के मंत्रोच्चार से हुआ एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. हरिन्द्र यादव, शिक्षकों एवं बच्चों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस दौरान रामसुखी यादव, सूर्यप्रकाश गुप्त, रुद्रपाल यादव, ऋषि चौधरी,माता प्रसाद, कन्हैया दुबे, दिलीप पांडेय, प्रवीण राव, शैलेश पटेल आदि मौजूद रहे। भिटौली प्रतिनिधि के मुताबिक क्षेत्र के व्यापारिक प्रतिष्ठानों में भगवान विश्वकर्मा का पूजन-अर्चन किया गया। भजन-कीर्तन एवं मानस पाठ से जयंती की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। डीएवी नारंग कालेज में प्रबंधक रमेश कुमार वासिल व प्रधानाचार्य डा. सुरेन्द्र पाण्डेय ने विधि-विधान पूर्वक पूजन किया। रामजी जायसवाल द्वारा विश्वकर्मा पूजन महोत्सव व भंडारे का आयोजन किया गया। पुरैना खंडी में पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि ओमप्रकाश जायसवाल द्वारा विश्वकर्मा पूजन व जन्मोत्सव के अवसर पर अखंड रामायण पाठ किया गया। टीडी मेमोरियल इंटरमीडिएट कालेज में प्रबंधक शम्भू जायसवाल, ललिता सावित्री देवी महिला महाविद्यालय में प्रबंधक राजेश ¨सह ने विधि-विधान पूर्वक पूजन कराया। इसी प्रकार पनियरा, परतावल, सिसवा, ठूठीबारी, मिठौरा, बरगदवा, सोनौली, लक्ष्मीपुर, कोल्हुई, धानी बाजार, बृजमनगंज क्षेत्र में भी विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.