नेपाल के रोगियों को भारतीय अस्पतालों का सहारा, चारपाई पर लादकर नोमेंस पार कराने को मजबूर हैं लोग

नेपाल के मर्चवार क्षेत्र के रोगियों को भारतीय अस्पतालों का ही सहारा है। नौडियहवा कदमहवा बोगड़ी भिलरहवा पिपरहवा व बगौली सहित कई गांवों के रोगी भारतीय क्षेत्र के अस्पतालों में भर्ती कराए जाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि नेपाल के अस्पतालों से भारत के अस्पताल नजदीक पड़ते हैं।