Move to Jagran APP

गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की हुई जांच

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस के आयोजन के तहत गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। साथ ही उन्हें स्वास्थ रहने के लिए खान- पान की जानकारी दी गई।

By JagranEdited By: Published: Sun, 10 Jan 2021 12:09 AM (IST)Updated: Sun, 10 Jan 2021 12:09 AM (IST)
गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की हुई जांच

महराजगंज: शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस के आयोजन के तहत गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। साथ ही उन्हें स्वास्थ रहने के लिए खान- पान की जानकारी दी गई। जानकारी देते हुए अधीक्षक डा. अंग्रेश सिंह ने कहा कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए सरकार द्वारा सुरक्षित मातृत्व दिवस अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत विशेषकर गर्भवती महिलाओं को चिकित्सकों एवं स्त्री रोग विशेषज्ञों की देखरेख में प्रसवपूर्व स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श की निश्शुल्क सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि संपोषणीय विकास लक्ष्यों के अंतर्गत मातृ मृत्युदर में कमी लाने के लिए आवश्यक है कि प्रत्येक गर्भवती महिला की प्रसवपूर्व प्रसव पश्चात विशेष देखभाल की जाए। इस अवसर पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अंजनी सिंह, डा. गौरव सिंह, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक केशव शुक्ला, बीसीपीएम बबीता शर्मा, लैब टेक्नीशियन गौरी शंकर त्रिपाठी, मकबूल आलम, नर्स नफीसा खातून, ममता मिश्रा, लालजी त्रिपाठी, प्रीति मिश्रा, रीमा, तबस्सुम, जैतून निशा एवं फरेंदा ब्लाक की समस्त आशा कार्यकर्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे। अवैध रेल ई टिकट बनाने के तीन आरोपित धराए महराजगंज: रेल सुरक्षा बल नकहा व आनंदनगर की टीम ने अवैध रेल ई टिकट बनाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार गिरफ्तार किया है। शनिवार को मुखबिर सूचना के आधार पर रेहरवा बरातगाढ़ा चौराहा स्थित हरिओम मोबाइल केयर, सराय खुटा स्थित सहज जन सेवा केंद्र व मिठौरा चौराहा स्थित वीके टेक्निकल इंस्टिट्यूट नामक दुकान पर आरपीएफ की टीम ने छापेमारी की । जहां अवैध ई रेल टिकट बनाने के आरोप में अमित कुमार साहनी पुत्र मदनलाल निवासी झावाकोट थाना फरेंदा, कन्हैया साहनी पुत्र रामकरण निवासी सरायकोटा थाना कोतवाली जिला महराजगंज एवं विक्रम कुमार चक्रवर्ती पुत्र राधेश्याम चक्रवर्ती निवासी ग्राम मिठौरा थाना कोतवाली जिला महराजगंज को विभिन्न जगहों का पर्सनल आइडी पर अवैध ढंग से रेल ई टिकट बनाकर ग्राहकों को बेचने के आरोप गिरफ्तार किया। टिकट बनाने में प्रयुक्त लैपटाप, मोबाइल फोन, कंप्यूटर सीपीयू आदि सामग्री भी बरामद किया। आरपीएफ पोस्ट नकहा जंगल द्वारा मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को जेल भेज दिया गया है। चार ग्राम सभाओं को रोशन करेगी सोलर लाइट एसएसबी की 66वीं वाहिनी के तत्वावधान में गुरुवार को नौतनवा ब्लाक क्षेत्र के हरदीडाली गांव में सामाजिक जन कल्याणकारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान चार ग्राम सभाओं के लिए आठ सोलर लाइट का वितरण किया गया। जो हरदीडाली, कैथवलिया उर्फ बरगदही, खनुआ व आराजी सरकार उर्फ बैरियहवा गांव के आवश्यक स्थान पर लगाए जाएंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसएसबी के द्वितीय सेनानायक बरजीत सिंह ने कहा कि एसएसबी सीमावर्ती गांव के लोगों की सेवा के लिए तत्पर है। यह लाइट गांवों को रोशन करने का काम करेगी, जिसमें बिजली की आवश्यकता नहीं है। इस अवसर पर असिस्टेंट कमांडेंट मनजीत सिंह, उपनिरीक्षक गगन सिंह, सहायक उपनिरीक्षक प्रदीप राय, मुख्यनिरीक्षक बलबिद्र, राकेश कुमार, रामरक्षा पांडेय, पप्पू यादव, अशोक त्रिपाठी, मोहम्मद अब्दुल, व मोहन थापा आदि मौजूद रहे। आवास के लिए मुख्यमंत्री से लगाई गुहार महराजगंज: केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना लापरवाही की भेंट चढ़ रही हैं। पात्रों

loksabha election banner

को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा हैं। जिसकी बानगी घुघली ब्लाक के पचरुखियां में देखने को मिल रही हैं। विधवा महिला ने मुख्यमंत्री तक आवास के लिए गुहार लगा दी। घुघली ब्लाक के पचरुखियां निवासी गरीब विधवा हुमेलिया ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री आवास

की मांग की। खंड विकास अधिकारी घुघली प्रवीण कुमार शुक्ल ने कहा कि जिनका जीओ टैग हुआ है, उन्हीं को आवास मिलेगा। बाद में सिस्टम में साइट खुलेगा तो जीओटैग किया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.