Move to Jagran APP

राहगीरों के लिए काल बन रहे 26 ब्लैक स्पाट और यातायात नियमों की अनदेखी

ब्लैक स्पाट पर अव्यवस्थाओं सहित यातायात नियमों के पालन में लापरवाही से समस्याएं गंभीर

By JagranEdited By: Published: Tue, 24 Nov 2020 05:21 PM (IST)Updated: Tue, 24 Nov 2020 05:21 PM (IST)
राहगीरों के लिए काल बन रहे 26 ब्लैक स्पाट और यातायात नियमों की अनदेखी
राहगीरों के लिए काल बन रहे 26 ब्लैक स्पाट और यातायात नियमों की अनदेखी

महराजगंज: हाईवे हों या कोई अन्य प्रमुख मार्ग, कुछ ऐसे स्थान होते हैं, जहां आए दिन मार्ग दुर्घटनाएं होती रहती हैं। कभी चालक की लापरवाही तो, कभी सड़क की बनावट भी वजह बन जाती है। इन्हीं को ब्लैक स्पाट का नाम दिया गया है। जिले में अब तक ऐसे 26 खतरनाक स्थलों का चिन्हित किया गया है, जहां हादसों के बचाव के उपाय के लिए शासन ने धन भी अवमुक्त कर दिया है। लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के कारण अभी तक सड़क सुरक्षा के वहां समुचित प्रबंध नहीं हो सके हैं।

loksabha election banner

जिले के इन 26 ब्लैक स्पाट पर हुए हादसों में वर्ष 2019 में 210 तो इस वर्ष अबतक 147 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। शासन ने चिन्हित इन ब्लैक स्पाट पर सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से लोक निर्माण विभाग को जेब्रा क्रासिग, स्पीड टेबल, स्टॉप लाइन, रंबल स्ट्रिप, कैट आई, 50 मीटर दूर रिपिट बार मार्किंग, चेतावनी सूचक साईन बोर्ड व ब्लिकर लगाने के लिए कुल 1.39 करोड़ रुपये की स्वीकृति देते हुए 40 लाख रुपये की प्रथम किस्त भी अवमुक्त कर दी है। इस धन से लोक निर्माण विभाग को सड़क सुरक्षा संबंधित आवश्यकताएं पूरी करनी हैं। लेकिन अभी तक किसी भी ब्लैक स्पॉट पर कार्य शुरू नहीं हो सका है। ये हैं खतरनाक स्थल

: थाना कोतवाली क्षेत्र में भिटौली, सिदुरिया, बैकुंठपुर, शिकारपुर, महुअवा ढाला, धनेवा-धनेई व रमपुरवा, घुघली थानाक्षेत्र में घुघली कस्बा, श्यामदेउरवा थानाक्षेत्र में परतावाल बाजार, सेमरा चंद्रौली, छपिया, फरेंदा थानाक्षेत्र में धानी ढाला, बाजार डीह, महदेवा, दक्षिणी बाईपास, पुरंदरपुर क्षेत्र में कस्बा पुरंदरपुर, बृजमनगंज में धानी ढाला, थाना कोल्हुई में कोल्हुई बाजार, एकसड़वा, थाना नौतनवा में कस्बा नौतनवा, छपवा व मुड़िला, थाना सोनौली में कस्बा सोनौली, नवडिहवा, निचलौल थानाक्षेत्र में ओड़वलिया, व कोठीभार थानाक्षेत्र में कस्बा कोठीभार, सबया व बंदी ढाला अत्यधिक दुर्घटनाओं के लिए चिन्हित हैं। सड़कों पर गलत पार्किंग व अधूरे कार्य भी दुर्घटना के कारण

महराजगंज: जिले में सोनौली से लेकर महराजगंज, निचलौल, फरेंदा आदि के मुख्य मार्गों पर बेतरतीब ढंग से की जाने वाली पार्किंग भी कोहरे के समय में दुर्घटनाओं की मुख्य वजह बनती है। नौतनवा से लेकर सोनौली तक रोजाना सैकड़ों ट्रकों की भीड़ लगी रहती है। जिला मुख्यालय पर भी कुछ ऐसा ही माजरा देखने को मिलता है। ऐसा ही कुछ सदर कोतवाली के सेमरा राजा में निर्माणाधीन पड़े टोल प्लाजा का भी हाल है। जहां लेन नहीं बनने से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। जिले में हैं 188222 मोटर वाहन

: महराजगंज जिले में कुल 188222 मोटर वाहन हैं। इसमें ट्रासंपोर्ट के लिए 6673 वाहनों का पंजीकरण है। जिसमें 2109 ट्रक व लोडर, 246 बसें, 736 टैक्सी और 6673 आटो शामिल हैं। इसके अलावा गैर ट्रांसपोर्ट की श्रेणी में 181549 मोटर वाहन पंजीकृत हैं। जिसमें 150583 मोटरसाइकिल व 174876 की संख्या में कार, जीप, ट्रैक्टर शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.