Move to Jagran APP

महराजगंज में संचारी रोग के खिलाफ जंग लड़ेंगे 11 विभाग

स्वास्थ्य विभाग नोडल विभाग की भूमिका में रहेगा विशेष संचारी रोग नियंत्रण माह के दौरान जापानी इंसेफ्लाइटिस ( जेई) एक्यूट इंसेफ्लाइटिस सिड्रोम (एईएस) और अन्य संचारी रोगों की निगरानी की जाएगी।

By JagranEdited By: Published: Sat, 19 Jun 2021 01:47 AM (IST)Updated: Sat, 19 Jun 2021 01:47 AM (IST)
महराजगंज में संचारी रोग के खिलाफ जंग लड़ेंगे 11 विभाग

महराजगंज: जिले के 11 विभाग मिलकर दिमागी बुखार और अन्य संचारी रोगों से जंग लड़ेंगे। इसके लिए एक से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण माह तथा 12 से 25 जुलाई तक दस्तक पखवाड़ा मनाया जाएगा। वेक्टर बार्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम के नोडल अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एके मिश्रा ने बताया कि अभियान के दौरान दिमागी बुखार, मलेरिया, चिकनगुनिया, टीबी और कोविड जैसे संचारी रोगों के प्रति जागरूक किया जाएगा।

loksabha election banner

स्वास्थ्य विभाग नोडल विभाग की भूमिका में रहेगा, विशेष संचारी रोग नियंत्रण माह के दौरान जापानी इंसेफ्लाइटिस ( जेई) एक्यूट इंसेफ्लाइटिस सिड्रोम (एईएस) और अन्य संचारी रोगों की निगरानी की जाएगी। अभियान के दौरान आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और एएनएम (ट्रिपल ए) घर-घर जाकर बुखार के रोगियों के साथ-साथ क्षय, मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, क्षय रोग आदि लक्षण वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर जांच व उपचार के लिए अस्पताल भेजवाने का काम करेंगी। इस दौरान कुपोषित बच्चों का भी चिन्हांकन किया जाएगा। यह विभाग मिलकर लड़ेंगे जंग

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास विभाग, पंचायती राज एवं ग्राम्य विकास विभाग, पशुपालन, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, शिक्षा विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, कृषि एवं सिचाई विभाग, सूचना विभाग एवं उद्यान विभाग अभियान की सफलता के लिए बनी रणनीति

महराजगंज: शुक्रवार को सदर ब्लाक सभागार में ब्लाक टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में विशेष संचारी रोग नियंत्रण माह तथा दस्तक पखवाड़ा को सफल बनाने की रणनीति तय की गई। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्रीभागवत सिंह ने कहा कि अभियान के तहत आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगी। प्रतिदिन बुखार के मरीजों, सर्दी, जुकाम, जेई, एईएस, टीबी के लक्षण वाले व कुपोषित बच्चों की सूची कार्यकर्ता समाप्त होने के बाद उसी दिन एएनएम के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजवाना सुनिश्चित करेंगी। बैठक सीडीपीओ विजय चौधरी, बीसीपीएम लवली वर्मा, एडीओ समाज कल्याण विजय पटेल, यूनिसेफ की ब्लाक समन्वयक शालिनी त्रिपाठी मौजूद रहीं। दस्तक अभियान को सफल बनाना उद्देश्य : एसडीएम

महराजगंज: नौतनवा तहसील सभागार में शुक्रवार को एसडीएम रामसजीवन मौर्य की अध्यक्षता में टास्क फोर्स के साथ बैठक हुई, जिसमें एक से 31 जुलाई तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। एसडीएम ने कहा कि संचारी रोगों पर नियंत्रण करने के लिए स्वास्थ्य, विकास, शिक्षा, पंचायत राज, पशु धन, महिला एवं बाल विकास, नगर निकाय सहित अन्य संबंधित विभागों को शामिल किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई, जल निकासी का विशेष ध्यान रखें और नगर क्षेत्र में अधिशासी अधिकारी कचरा निस्तारण तथा नालियों की सफाई के साथ-साथ पेयजल की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दें। डीएमसी यूनिसेफ महराजगंज अनिल तोमर ने ग्रामीण क्षेत्रों की फागिग की स्थिति को शून्य, नाली व तालाब सफाई कार्यों को 14 प्रतिशत बताया। एडीओ पंचायत राधेश्याम ने बताया एक न्याय पंचायत में दो फागिग मशीन चालू हालत में है। एसडीएम ने कहा कि बरसात के समय कीटनाशक दवाओं का छिड़काव होना आवश्यक है। कोताही बरतने वाले अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी। सीएचसी लक्ष्मीपुर अधीक्षक डा. दीवाकर राय, ईओ सोनौली राजनाथ यादव,पशु चिकित्साधिकारी रतनपुर डा.परमात्मा सिंह, डा.अवधेश कुमार, मुदिता त्रिपाठी, जालंधर प्रसाद, सत्य प्रकाश सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.