Lucknow News: प्रेम प्रसंग में असफल बहन की थी आत्‍महत्‍या, बदला लेने के ल‍िए भाई ने प्रेमी को मारी गोली

लखनऊ के नरही में बुधवार रात बहन की आत्‍महत्‍या का बदला लेने के ल‍िए भाई ने प्रेमी पर फायर‍िंग की। ज‍िसमें प्रेमी के स‍िर और कंधे पर गोली लगी है। गंभीर हालत में अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज चल रहा है। पुल‍िस मामले की छानबीन में जुटी है।