Move to Jagran APP

Ramadan 2020: मौसम के बदलाव से रोजेदारों को मिली राहत, घर में बच्चों के साथ हो रही इफ्तारी

लखनऊ में इस बार रमजान में मौसम ठंडा रोजेदारों को मिल रही राहत लॉकडाउन की वजह से परिवार साथ रोजा खोलने का मौका।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Tue, 28 Apr 2020 09:54 PM (IST)Updated: Wed, 29 Apr 2020 07:01 AM (IST)
Ramadan 2020: मौसम के बदलाव से रोजेदारों को मिली राहत, घर में बच्चों के साथ हो रही इफ्तारी
Ramadan 2020: मौसम के बदलाव से रोजेदारों को मिली राहत, घर में बच्चों के साथ हो रही इफ्तारी

लखनऊ, जेएनएन। लॉकडाउन की वजह से मस्जिद के बजाय घर में जहां रोजेदार नमाज पढ़ रहे हैं तो दूसरी ओर परिवार के अन्य लोगों को राहत है। बच्चों के साथ इफ्तारी करने का अवसर भी मिल रहा है। शाम को तरावीह की नमाज घर वालों के साथ अदा कर रहे हैं।

loksabha election banner

दो दिनों से मौसम में आए बदलाव की वजह से भी रोजेदारों ने राहत की सांस ली है। आलमबाग के शिराज अली का कहना है कि मौसम की वजह से प्यास नहीं लग रही है जिससे राहत है। रमजान पाक के महीने में ऐसा कम ही होता है कि रोजेदारों को तेज धूप से राहत मिले। दिनभर भूख-प्यास की शिद्दत बर्दाश्त कर रोजेदार अल्लाह की इबादत में लगे हैं। लॉकडाउन की वजह से मस्जिद के बजाय घर में ही नमाज के साथ ही कुरआन पाक के दो पारे पढ़ रहे हैं। बरकतों व रहमतों के इस पाक महीनें में तरावीह की नमाज के पारे पढ़ाएं गए।

शहर-ए-काजी मुफ्ति इरफान मियां ने बताया कि घरों में रहकर अल्लाह की इबादत करें कि समाज से कोरोना का संक्रमण दूर हो जाए। इमाम-ए-जुमा मौलाना कल्बे जवाद ने शिया समुदाय से नमाज पढऩे के साथ ही गरीबों की सेवा की भी अपील की है। शरीरिक दूरी बनाकर अल्लाह की इबादत से ही सबकुछ ठीक हो सकेगा। ऐशबाग ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली की ओर से दो पारे की तिलावत ऑनलाइन प्रसारित की गई। रोजेदारों ने परिवार के साथ तिलावत को दोहराया। इस्लामिक सेेंटर ऑफ इंडिया के फेसबुक एकाउंट पर दो पारों की तिलावत का लाइव प्रसारण हर दिन आठ से नौ बजे के बीच होगी। रोजेदार घर में रहकर शारीरिक दूरी बनाते हुए ऑनलाइन कुरआन पाक के दो पारे सुने और इसके बाद 20 रकआत तरावीह अदा करें।

पूछे सवालों के जवाब

  • शिया समुदाय सुबह 10 से मध्याह्न 12 बजे के बीच आयतुल्ला अल उजमा सैयद सादिक हुसैनी शिराजी से हेल्पलाइन नंबर 83097407, 9415580936 व 9335280700 पर फोन कर सवाल पूछ सकते हैं।
  • सुन्नी समुदाय दोपहर दो से शाम चार बजे के बीच इस्लामिक सेंटर आफ इंडिया के चेयरमैन मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली से हेल्पलाइन नंबर, 41502370, 33592670, 415102947 व 923606487 पर फोन कर जवाब हासिल कर सकते हैं।
  • इदारा-ए-शरइया फरंगी के शहर- ए-काजी मौलाना इरफान मियां फरंगी महली ने बताया कि रोजेदार हर दिन दोपहर 3:30 बजे से शाम 4:30 बजे के बीच मोबाइल नंबर 3358 41177 और 99181 1778 नंबर पर सवाल पूछ सकते हैं।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.