विशाख जी. फिर बने मुख्यमंत्री के विशेष सचिव, निर्वाचन आयोग के निर्देश पर हटे तीन डीएम को मिली नई तैनाती
उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव से पहले भारत निर्वाचन आयोग ने तीन जिलों के डीएम व दो जिलों के पुलिस अधीक्षक हटा दिए था। इनमें से तीनों जिलाधिकारियों को शासन ने नई तैनाती दे दी है। विशाख जी. को फिर मुख्यमंत्री सचिवालय में विशेष सचिव बनाया गया है।