Move to Jagran APP

UP News: वीजा के लिए अब नहीं लगानी पड़ेगी दिल्ली की दौड़, सीएम योगी ने किया वीजा एप्लीकेशन सेंटर का उद्धाटन

UP News मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआइएस) से पहले प्रदेशवासियों को बड़ा उपहार दिया है। अब यहां के लोगों को वीजा के लिए दिल्ली की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। वह अपने ही प्रदेश में वीजा के लिए आवेदन कर सकेंगे।

By Shobhit SrivastavaEdited By: MOHAMMAD AQIB KHANSat, 04 Feb 2023 07:29 PM (IST)
UP News: वीजा के लिए अब नहीं लगानी पड़ेगी दिल्ली की दौड़, सीएम योगी ने किया वीजा एप्लीकेशन सेंटर का उद्धाटन
UP News: सीएम योगी ने किया वीजा एप्लीकेशन सेंटर का उद्धाटन : जागरण

राज्य ब्यूरो, लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआइएस) से पहले शनिवार को प्रदेशवासियों को बड़ा उपहार दिया है। अब यहां के लोगों को वीजा के लिए दिल्ली की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। वह अपने ही प्रदेश में वीजा के लिए आवेदन कर सकेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपने सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग पर आयोजित एक कार्यक्रम में वीएफएस ग्लोबल वीजा एप्लीकेशन सेंटर का उद्धाटन किया। इसके साथ यहां से आस्ट्रिया, चेक गणराज्य, पुर्तगाल, स्विटजरलैंड, नीदरलैंड, क्रोएशिया, इटली, सऊदी अरब, हंगरी, जर्मनी सहित कई देशों के वीजा आवेदन पत्र स्वीकार होने शुरू हो जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के एक सप्ताह पूर्व लखनऊ में वीएफएस ग्लोबल सेंटर का उद्धाटन प्रदेशवासियों के लिए एक अवसर है। इस सेंटर के शुरू होने से विभिन्न देशों के लिए वीजा आवेदन करने की एक सरल प्रक्रिया प्रदेशवासियों को मिलने लगेगी। आज के समय में हम तकनीक का उपयोग करके ईज आफ डूइंग बिजनेस ही नहीं बल्कि ईज आफ लिविंग के लक्ष्य को थोड़े ही प्रयास से प्राप्त कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले नौ वर्षों के दौरान देश के अंदर व्यापक बदलाव लाने का जो कार्य किया है आज उसके परिणाम हम सबके सामने हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीजा और पासपोर्ट को लेकर खासतौर पर आम आदमी को इमरजेंसी के समय जो परेशानियां होती थी उन सबसे मुक्ति दिलाई है। इस मौके पर लखनऊ की सरोजिनी नगर के विधायक राजेश्वर सिंह भी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

हर वर्ष 1.20 लाख वीजा आवेदनों का होगा निस्तारण

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह की कंपनियां संकट काल में भरोसेमंद सहयोगी के रूप में बड़ी भूमिका निभाती हैं। हाल ही में आपने देखा कि रूस और यूक्रेन के बीच हुए युद्ध में यूक्रेन में फंसे भारतीय बच्चों को वापस लाने के लिए जो आपरेशन भारत सरकार के चले उसमें इस प्रकार की आउटसोर्सिंग कंपनियों की बहुत बड़ी भूमिका होती है। यह केंद्र प्रतिवर्ष 1.20 लाख से अधिक वीजा आवेदनों का निस्तारण करने की क्षमता रखता है।

मुझे यह बताया गया कि वीएफएस ग्लोबल, इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड के सहयोग से, राज्य सरकार के कौशल विकास कार्यक्रम के अनुरूप, प्रदेश के युवाओं को अतिथि सत्कार सेवाओं का प्रशिक्षण देगी।