Move to Jagran APP

30 दिसंबर तक शहीद पथ से सीधे एयरपोर्ट जा सकेंगे वाहन, नहीं लेना होगा अब लॉग टर्न

लखनऊ के विकास कार्यों को लेकर डीएम अभिषेक प्रकाश ने की बैठक। एयरपोर्ट को शहीद पथ से सीधा जोडऩे का है प्रस्ताव 30 मई तक लालकुआं पुल तैयार करने की डेड लाइन।

By Divyansh RastogiEdited By: Published: Fri, 21 Feb 2020 10:44 AM (IST)Updated: Fri, 21 Feb 2020 10:44 AM (IST)
30 दिसंबर तक शहीद पथ से सीधे एयरपोर्ट जा सकेंगे वाहन, नहीं लेना होगा अब लॉग टर्न
30 दिसंबर तक शहीद पथ से सीधे एयरपोर्ट जा सकेंगे वाहन, नहीं लेना होगा अब लॉग टर्न

लखनऊ, जेएनएन। शहर की यातायात समस्या को पटरी पर लाने के लिए चल रही निर्माणाधीन योजनाओं को गति देने के लिए गुरुवार को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने विभिन्न महकमों के साथ बैठक की। दावा किया कि शहीद पथ से एयरपोर्ट को जोडऩे वाली एलीवेटेड सड़क को इस साल के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा कई और अहम फैसले लिए गए। 

loksabha election banner

शिविर कार्यालय में आयोजित बैठक में सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी की ओर से सेतु निगम द्वारा बनाए जा रहे चार निर्माणाधीन सेतु की समीक्षा की गई। इसके संबंध में निर्देश दिया गया कि सभी सेतुओं का कार्य समय से पूरा कराने के लिए कार्ययोजना बनाई जाए।

बैठक में अहम बिंदु  

  • सेतु निगम 30 मई तक लालकुआं फ्लाईओवर का कार्य पूर्ण कर लेगा  
  • अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट तक पहुंचने में ट्रैफिक जाम का सामना न करना पड़े, इसके लिए शहीद पथ पर बनने वाले एलीवेटेड फ्लाईओवर 30 दिसंबर तक पूरा हो जाएगा
  • शहर के सभी फ्लाईओवर के नीचे और जहां संभव हो सड़क के दोनों तरफ ग्रीन बेल्ट बढ़ाया जाएगा 
  • चौबीस घंटे जाम में रहने वाले दुबग्गा, अवध चौराहा और आइआइएम तिराहे पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए इंजीनियरिंग प्लान प्लान बनाने के निर्देश
  • जुनाबगंज से मोहनलालगंज की रोड और कटी बगिया से हरदोई तक की रोड का चौड़ीकरण होगा
  • शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए एडीएम राजस्व को नोडल बनाया गया है। सघन अभियान चलाकर अवैध निर्माणों को तोडऩे के निर्देश  
  • शहर में हाईमास्क लाइटों पर तिरंगे का स्पाइरल लाइट लगाया जाए 
  • लालकुआं फ्लाईओवर के क्षेत्र में सीवर लाइनों को जोडऩे के लिए जीएम जलकल निरीक्षण करके प्रमाण पत्र देंगे
  • दिवाकर त्रिपाठी ने कहा कि पुराने लखनऊ में सीवरेज सिस्टम को व्यवस्थित करने की आवश्यकता है। डीएम ने निर्देश दिया कि 15 दिनों में सर्वे कराकर जरूरी कदम उठाए जाएं 
  • 16 मार्च से ही नालों की सफाई का अभियान चलेगा 
  • 80 एमएलडी की कठौता सेकंड यूनिट जल्द शुरू होगी। जलकल विभाग ने डीएम को बताया कि 33 नाले गोमती में गिर रहे हैं। इसमें से प्रथम फेस में छह नालों और द्वितीय फेस में 20 नाले टेप किए गए। 26 में से 16 नाले पूर्णतया टेप कराए गए हैं। सात ऐसे हैं, जो कि अभी भी गोमती में गिर रहे हैं। सभी सात नालों को टैपिंग के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए।

अमीनाबाद में एक और बनेगी पार्किंग 

  • अमीनाबाद में ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए गूंगे नवाब पार्क में भी पार्किंग बनाने का प्रस्ताव रखा गया
  • मुख्य चौराहों की 100 मीटर की परिधि में किसी प्रकार की होर्डिग लगाने की अनुमति नहीं
  • केवल एलईडी होर्डिग, ग्लो साइन होर्डिग और फ्लैक्स होर्डिग ही लगेंगी
  • शहर की सड़कों पर निकलने वाले वाहनों की संख्या का सर्वे होगा
  • महानगर को 55 जोनों में बांटा गया। यहां पार्किंग स्थलों के निर्माण के साथ-साथ फुट ओवरब्रिज और उसमें लिफ्ट या एस्केलेटर लगाया जाएगा
  • शहर की मंडियों के आसपास ट्रकों के लिए पार्किंग स्थल चिह्न्ति होंगे।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.