Move to Jagran APP

Fog in Lucknow : कोहरे ने बिगाड़ी ट्रेनों की चाल, कानपुर जा रही वरुणा एक्सप्रेस लखनऊ में निरस्त; विमान सेवाएं भी प्रभावित

Fog in Lucknow 17 घंटे लेट आई पनवेल गोरखपुर एक्सप्रेस 20 मिनट पहले आई लखनऊ मेल कोहरे में विमान सेवाएं भी हुई प्रभावित।

By Divyansh RastogiEdited By: Published: Wed, 01 Jan 2020 09:19 PM (IST)Updated: Thu, 02 Jan 2020 09:04 AM (IST)
Fog in Lucknow : कोहरे ने बिगाड़ी ट्रेनों की चाल, कानपुर जा रही वरुणा एक्सप्रेस लखनऊ में निरस्त; विमान सेवाएं भी प्रभावित

लखनऊ, जेएनएन। मौसम खराब होने के कारण साल के पहले ही दिन वाराणसी से कानपुर जा रही वरुणा एक्सप्रेस को अचानक लखनऊ में निरस्त कर दिया गया। इस कारण इस ट्रेन के यात्री दूसरी ट्रेनों से कानपुर रवाना हुए। वहीं बुधवार को भी ट्रेनों का संचालन बिगड़ा रहा। पनवेल गोरखपुर एक्सप्रेस 17 घंटे की देरी से आई। जबकि वीआइपी ट्रेन लखनऊ मेल कोहरे के बीच समय से 20 मिनट पहले सुबह 6:35 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंच गई। इससे पहले आलमनगर में भी ट्रेन 18 मिनट खड़ी रही। उधर विमान भी तीन से चार घंटे की देरी से उड़ान भर सके। 

loksabha election banner

वाराणसी-कानपुर वरुणा एक्सप्रेस को रेलवे ने चारबाग स्टेशन पर निरस्त कर दिया। वहीं इस ट्रेन को लखनऊ से वापस शाम को वाराणसी रवाना किया गया। जयपुर से सुबह 7:30 बजे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट आने वाला एयर इंडिया एयरलाइंस का विमान 91691 यहां 3:05 घंटे की देरी से 10: 35 बजे पहुंच सका।

इसी तरह सुबह 7:40 बजे आने वाला दिल्ली लखनऊ इंडिगो एयरलाइंस का विमान 6ई-634 भी एक घंटा, एयर इंडिया का एआइ-431 समय से 46 मिनट, इंडिगो का विमान 6ई-943 करीब 1:49 घंटे और दम्माम से दोपहर 2:05 बजे आने वाला विमान एक्सवाइ -898 यहां 4:10 घंटे की देरी से आया। लखनऊ से दिल्ली को दोपहर 3:10 बजे उड़ान भरने वाला विमान 6ई-306 शाम 5:02 बजे उड़ान भर सका। 

देर से आईं यह ट्रेनें

  • 15066 पनवेल गोरखपुर 17
  • 12876 नीलांचल एक्सप्रेस 14
  • 15706 चंपारण हमसफर 10
  • 14854 मरुधर एक्सप्रेस 11
  • 54253 प्रयाग लखनऊ पैसेंजर 4 
  • 14649 सरयू यमुना एक्सप्रेस 3
  • 19167 साबरमती एक्सप्रेस 5
  • 15909 अवध आसाम एक्सप्रेस 6
  • 13484 फरक्का एक्सप्रेस 4
  • 13240 कोटा पटना एक्सप्रेस 4
  • 12173 उद्योगनगरी एक्सप्रेस  4

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.