Move to Jagran APP

UP News: राजकीय माध्यमिक स्कूलों को मिलेंगे 1,395 नए शिक्षक, पोर्टल के जर‍िए होगी छह अक्टूबर से आनलाइन तैनाती

Education In UP यूपी के राजकीय माध्यमिक स्कूलों में जल्‍द 1395 नए शिक्षकों को तैनाती होगी। आनलाइन तैनाती के ल‍िए छह अक्टूबर से पोर्टल शुरू होगा। इसमें 1273 प्रवक्ता व 123 सहायक अध्यापक मिलेंगे। नवनियुक्त शिक्षकों को स्कूल आवंटित करने की प्रक्रिया भी आनलाइन होगी।

By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj MishraPublished: Tue, 04 Oct 2022 10:20 AM (IST)Updated: Tue, 04 Oct 2022 10:20 AM (IST)
UP News: राजकीय माध्यमिक स्कूलों को मिलेंगे 1,395 नए शिक्षक, पोर्टल के जर‍िए होगी छह अक्टूबर से आनलाइन तैनाती
Education In UP यूपी के राजकीय माध्यमिक स्कूलों को मिलेंगे 1,395 नए शिक्षक

लखनऊ, राज्य ब्यूरो। Education In UP राजकीय माध्यमिक स्कूलों को 1,395 नए शिक्षक जल्द मिलेंगे। इसमें 1,273 प्रवक्ता व 123 सहायक अध्यापक शामिल हैं। उप्र लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित शिक्षकों को मेरिट के अनुसार मनपसंद स्कूल आवंटित करने के लिए आनलाइन तैनाती की जाएगी। पारदर्शिता पूर्ण ढंग से स्कूल आवंटित करने की प्रक्रिया के लिए पोर्टल https://seceduonlineposting.up.gov.in  पोर्टल तैयार किया गया है।

loksabha election banner

यह पोर्टल छह अक्टूबर से शुरू होगा। पोर्टल पर अभ्यर्थी स्कूलों में खाली सीटों का ब्योरा व अन्य दिशा-निर्देश पढ़ सकेंगे। फिर 10 अक्टूबर से 20 अक्टूबर, 2022 अभ्यर्थी आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। फिर उन्हें मेरिट व मनपसंद स्कूल के विकल्प के अनुसार आनलाइन नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा।

मध्यमिक शिक्षा निदेशक सरिता तिवारी के मुताबिक नवनियुक्त शिक्षकों को स्कूल आवंटित करने की प्रक्रिया आनलाइन ही की जाएगी। आफलाइन माध्यम से कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। आनलाइन प्रक्रिया में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को ही नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा।

किसी भी तरह की समस्या होने पर अभ्यर्थी मदद के लिए मोबाइल नंबर 9454452588 पर फोन कर या फिर वाट्सएप द्वारा अपना संदेश भेज सकेंगे। वहीं अपनी शिकायतें seceduonlineposting@gmail.com पर ईमेल भी कर सकते हैं।

किसी भी कार्य दिवस में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक अभ्यर्थी अपनी समस्या के समाधान के लिए संपर्क कर सकेगा। शिक्षकों के 1,395 पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों में प्रवक्ता पद पर 870 पुरुष शाखा और 402 महिला शाखा के शिक्षक हैं। वहीं 123 सहायक अध्यापकों में 49 पुरुष शाखा व 74 महिला शाखा के शिक्षक स्कूलों शिक्षक शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.