Move to Jagran APP

UP Transfer News: यूपी में दो पीसीसीएफ सहित 18 आइएफएस का तबादला, 12 अन्य अधिकारी भी बदले

UP Transfer News - प्रदेश सरकार ने दो प्रधान मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीएफ) सहित 18 आइएफएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। सुनील चौधरी को अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (एपीसीसीएफ) प्रोजेक्ट टाइगर से पीसीसीएफ अनुश्रवण एवं कार्य योजना बनाया गया है। सुनील कुमार दुबे एपीसीसीएफ/ निदेशक वानिकी प्रशिक्षण संस्थान कानपुर एवं सचिव राज्य स्तरीय समिति के साथ राज्य नोडल अधिकारी बनाए गए हैं।

By Shobhit SrivastavaEdited By: Shivam YadavPublished: Tue, 17 Oct 2023 10:59 PM (IST)Updated: Tue, 17 Oct 2023 10:59 PM (IST)
UP Transfer News: यूपी में दो पीसीसीएफ सहित 18 आइएफएस का तबादला

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश सरकार ने दो प्रधान मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीएफ) सहित 18 आइएफएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। संजय श्रीवास्तव को रिक्त चल रहे पीसीसीएफ प्रशिक्षण एवं अनुसंधान के पद पर भेजा गया है। सुनील चौधरी को अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (एपीसीसीएफ) प्रोजेक्ट टाइगर से पीसीसीएफ अनुश्रवण एवं कार्य योजना बनाया गया है। सुनील कुमार दुबे एपीसीसीएफ/ निदेशक वानिकी प्रशिक्षण संस्थान कानपुर एवं सचिव राज्य स्तरीय समिति के साथ राज्य नोडल अधिकारी बनाए गए हैं।

loksabha election banner

अरविन्द कुमार सिंह एपीसीसीएफ/ निदेशक राज्य वन संस्थान कानपुर, बी प्रभाकर मुख्य वन संरक्षक (सीसीएफ) रूहेलखंड जोन बरेली, एन रविन्द्रा सीसीएफ वन्यजीव पश्चिमी कानपुर, ललित कुमार वर्मा सीसीएफ एवं फील्ड डायरेक्टर दुधवा टाइगर रिजर्व बनाए गए हैं। अभी तक उनके पास इसका अतिरिक्त चार्ज था। 

शेष नारायण मिश्र सीसीएफ दक्षिणी क्षेत्र प्रयागराज, प्रमोद कुमार गुप्ता सीसीएफ कोर्ट केस लखनऊ, मनीष मित्तल सीसीएफ मीरजापुर मंडल, डॉ. अनिल कुमार पटेल वन संरक्षक लुप्तप्राय परियोजना लखनऊ, सुन्दरेशा डीएफओ एटा, नवीन प्रकाश शाक्य डीएफओ सोहागीबरवा वन्यजीव प्रभाग महाराजगंज, पुष्प कुमार के डीएफओ सिद्धार्थनगर, सौरीश सहाय डीएफओ उत्तर खीरी वन प्रभाग/बफरजोन दुधवा टाइगर रिजर्व, आकाश दीप बधावन डीएफओ बाराबंकी, डोबरिया चिन्तन प्रभु भाई डीएफओ कतर्नियाघाट बहराइच व रुस्तम परवेज उप निदेशक प्रचार प्रसार मुख्यालय लखनऊ बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: UP: अखिलेश के काफिले में पीटा गया सपा नेता का ड्राइवर, सुरक्षाकर्मियों ने चटाचट बरसाए थप्पड़- यह थी वजह (VIDEO)

यह भी पढ़ें: Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव ने आईएनडीआईए को दिया अल्टीमेटम, गठबंधन को लेकर बोले- अभी नहीं तो कभी नहीं; बताई बड़ी वजह 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.