Move to Jagran APP

यूपी इन्वेस्टर्स समिट को लेकर लखनऊ में बड़ा ट्रैफिक डायवर्जन

मेगा आयोजन के लिए यातायात व्यवस्था में भी भारी फेरबदल किया है। लखनऊ के लोगों को दो दिन तक अपना ट्रैफिक प्लान डायवर्जन के अनुसार तय करना होगा।

By Dharmendra PandeyEdited By: Published: Tue, 20 Feb 2018 02:25 PM (IST)Updated: Wed, 21 Feb 2018 09:21 AM (IST)
यूपी इन्वेस्टर्स समिट को लेकर लखनऊ में बड़ा ट्रैफिक डायवर्जन

लखनऊ (जेएनएन)। प्रदेश की राजधानी में दो दिनी यूपी इन्वेटर्स समिट के कल होने वाले उद्घाटन के कारण बड़ा ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रात: 9:30 बजे इस समिट का उद्घाटन करेंगे। इसके कारण सुरक्षा को लेकर ट्रैफिक डायर्वजन किया गया है।

loksabha election banner

प्रदेश सरकार का महत्वाकांक्षी आयोजन इन्वेस्टर्स समिट 2018 के लिए राजधानी लखनऊ में तैयारियां पूरी हैं। यहां के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में दो दिन तक देश विदेश के जाने-माने उद्योगपति के साथ नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल के डेढ दर्जन से अधिक सदस्य तथा योगी आदित्यनाथ के दो दर्जन से अधिक मंत्री रहेंगे। इन सभी विशिष्ट अतिथियों के स्वागत के लिए राजधानी लखनऊ को दुल्हन की तरह सजाया गया है। लखनऊ में पहली बार हो रहे इस मेगा इवेंट को लेकर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार हर स्तर पर तैयार है।

इस मेगा आयोजन के लिए यातायात व्यवस्था में भी भारी फेरबदल किया है। लखनऊ के लोगों को दो दिन तक अपना ट्रैफिक प्लान डायवर्जन के अनुसार तय करना होगा। शहर के कई मार्ग में बड़ा बदलाव किया गया है। कई जगह पर ट्रैफिक को रोका जाएगा। वैकल्पिक मार्ग से इनको गंतव्य तक भेजा जाएगा। हम आपके लिए ट्रैफिक रूट की डिटेल पेश कर रहे हैं, जिसमें बताया गया है कि किन रास्तों का इस्तेमाल आप कर सकते हैं और किन रास्तों का नहीं। इसके साथ ही दो दिन रोडवेज बसों के रूट में भी बड़ा फेरबदल किया गया है।

इधर से न जाएं

1. कठौता झील चौराहे से विजयीपुर अण्डर पास, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहे की तरफ सामान्य यातायात नही आ सकेगा। कठौता झील चौराहे से हनीमैन चैराहा, हुसडिय़ा चौराहे होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

2. एमजे ग्राउंड चौराहे से विजयीपुर अण्डर पास, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहे की तरफ सामान्य यातायात का नहीं आ सकेगा। एमजे ग्राउंड चौराहे से चिनहट तिराहा, मिनी स्टेडियम या हनीमैन चौराहा, हुसडिय़ा चौराहे होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

3. लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान तिराहे से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान की ओर गोल्ड पासधारी वाहनों के अतिरिक्त सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा। लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान तिराहे से वाहन सीआरपीएफ आईजी कार्यालय तिराहा से बांये कल्याण निगम कार्यालय होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा।

4. पिकअप ढाल से लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान तक हास्पिटल आने-जाने वाले वाहनों के अतिरिक्त सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन आना प्रतिबन्धित रहेगा। पिकअप ढाल से यह वाहन पिकअप ढाल तिराहे से बाये फैजाबाद रोड की ओर जा सकेंगे।

5. पिकअप ओवर ब्रिज के ऊपर से सामान्य यातायात पिकअप ढाल, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान की ओर नहीं जा सकेगा। पिकअप ओवर ब्रिज के ऊपर से यह यातायात पालिटेक्निक चौराहे होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

6. सिनेपोलिस (अपना बाजार) अण्डर पास चौराहे से गोमतीनगर रेलवे ग्राउण्ड, बैक ऑफ इण्डिया ग्राउण्ड तिराहा के मध्य सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा। सिनेपोलिस (अपना बाजार) अण्डर पास चौराहे से यह यातायात तखवा तिराहा हनीमैन/कठौता चौराहे होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

7. सिनेपोलिस अण्डर पास, सीआईआई कार्यालय तिराहा से विजयीपुर शहीद पथ अण्डरपास के मध्य सर्विस रोड सामान्य यातायात का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। सिनेपोलिस अण्डर पास, सीआईआई कार्यालय तिराहा से यह यातायात पुलिस एन्क्लेव चौराहे से बाये होकर अपने गंतव्य का जा सकेगा।

8. गोमतीनगर रेलवे ग्राउण्ड तिराहे से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहे तक सामान्य यातायात नही जा सकेगा। गोमतीनगर रेलवे ग्राउण्ड (हेरीटेज पैराडाइज) तिराहे से यह यातायात सिनेपोलिस अण्डर पास, पुलिस एन्क्लेव चैराहे से बाये होकर अपने गंतव्य जा सकेगा।

9. हाईकोर्ट मोड़ से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहे के मध्य सामान्य यातायात नही जा सकेगा। हाईकोर्ट मोड़ से यह यातायात सुषमा हास्पिटल, पॉलिटेक्निक चौराहे होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

10. कमता शहीद पथ तिराहे से विराज टावर से विजयीपुर अण्डरपास तक सर्विस रोड पर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा। कमता शहीद पथ तिराहे से यह यातायात पालिटेक्निक चौराहे/चिनहट तिराहा कठौता होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

11. अमौसी एयरपोर्ट जाने वाले सामान्य यातायात वीआईपी अमौसी एयरपोर्ट तिराहे से नहीं जा सकेगा। अमौसी एयरपोर्ट जाने वाले सामान्य यातायता वीआईपी अमौसी एयरपोर्ट तिराहे से यह वाहन कामर्शियल मोड अमौसी एयरपोर्ट से आ-जा सकेगें।

इधर से जाएं-

1- समिट के दौरान लोहिया पथ से गोमती नगर की ओर नही जा सकेगें। समिट के दौरान लोहिया पथ से 1090 चैराहा, समता मूलक चौराहे या लोहिया चौराहे से दाहिने अम्बेडकर उद्यान चैराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें।

2- फैजाबाद रोड पर यातायात दबाव बढऩे पर लोहिया पथ से फैजाबाद रोड की ओर नही जा सकेगें। फैजाबाद रोड पर यातायात दबाव बढऩे पर लोहिया पथ से 1090 चैराहा/समता मूलक चैराहा/डिगडिगा (लोहिया पार्क) चौराहे, अम्बेडकर उद्यान चौराहे, हुसडिय़ा चौराहे, हनीमैन चौराहे, कठौता चौराहे, चिनहट तिराहा होकर फैजाबाद रोड पर डायवर्ट किये जाएंगे।

3- पॉलिटेक्निक चैराहा से हजरतगंज की ओर वाया लोहिया पथ की ओर से नही जा सकेगें, पॉलिटेक्निक चौराहे से हजरतगंज की ओर भूतनाथ/बादशाह नगर तिराहा जा सकेंगे।

4- समता मूलक चौराहे से वाया पेपर मिल कालोनी/गोमती बैराज पुल और 1090 चैराहे से वाया बालू अड्डा तिराहा बटलर रोड होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें।

5- वीवीआईपी के आवागमन के दौरान निर्धारित वीवीआईपी मार्ग पर अल्प अवधि के लिए सामान्य यातायात का आवागमन प्रतिबंधित किया जा सकेगा।

6- एम्बुलेन्स, स्कूली वाहन, शव वाहन, अग्निशमन वाहन के अलावा आकस्मिक सेवा से जुडे वाहन को ट्रैफिक पुलिस या स्थानीय पुलिस द्वारा वीआईपी कार्यक्रम के दौरान अनुमन्य रहेगा।

7- ट्रैफिक की समस्या के लिए कन्ट्रोल नंम्बर- 0522 2483800, 9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

रोडवेज बसें रहेंगी डायवर्ट

1- सुल्तानपुर से आने वाली बसें मोहनलालगंज, जुनाबगंज, कटी बगिया होकर जाएंगी।

2- कमता-शहीद पथ तिराहा फैजाबाद रोड से भारी वाहन शहीद पथ की ओर प्रतिबंधित रहेंगे।

3- फैजाबाद व बाराबंकी से आने वाली बसें बाराबंकी से 10वीं वाहिनी पीएसी तिराहा, कुर्सी रोड, देवां तिराहा व इटौंजा होकर आएंगी।

4- रायबरेली की तरफ से आने वाली बसें जुनाबगंज, कटी बगिया, मोहान रोड, गोसाईगंज व हैदरगढ़ होकर जाएंगी।

5- सीतापुर से आने वाली बसें इटौंजा, कुर्सी रोड, बाराबंकी होकर जाएंगी।

6- हरदोई से आने वाली बसें दुबग्गा, मोहान रोड, इटौंजा, कुर्सी रोड देवां से बाराबंकी होकर जाएंगी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.