Move to Jagran APP

UP Politics: आजम खां को लेकर भाजपा सरकार पर बरसे सपा मुखिया अखिलेश यादव, बोले- झूठे मुकदमे दर्ज कराती है भाजपा

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर आजम खां के मामले को लेकर तीखा हमला बोला है। उन्होंने भाजपा पर झूठे मुकदमे दर्ज कराने का आरोप लगाया साथ ही आजम खां की विधानसभा सदस्यता फिर से बहाल करने की मांग की।

By Shobhit SrivastavaEdited By: Shivam YadavFri, 26 May 2023 09:18 PM (IST)
UP Politics: आजम खां को लेकर भाजपा सरकार पर बरसे सपा मुखिया अखिलेश यादव, बोले- झूठे मुकदमे दर्ज कराती है भाजपा
अखिलेश यादव ने आजम खां को लेकर भाजपा पर बोला हमला

लखनऊ, राज्य ब्यूरो: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर आजम खां के मामले को लेकर तीखा हमला बोला है। उन्होंने भाजपा पर झूठे मुकदमे दर्ज कराने का आरोप लगाया, साथ ही आजम खां की विधानसभा सदस्यता फिर से बहाल करने की मांग की।

अखिलेश ने आजम खां को हेट स्पीच मामले में कोर्ट से मिली राहत के बाद भाजपा पर झूठे मुकदमे कराने का आरोप लगाया और कहा कि अधिकारियों की मिलीभगत से उन पर झूठे मुकदमे लगाए गए हैं। उन्होंने ऐसे अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग भी की है। 

सपा मुखिया ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “भाजपा राज में झूठे मुकदमों का सच बाहर आना शुरू हो गया है। जनता पर दबाव डालकर झूठा मुकदमा करवाने वाले सत्ता की कठपुतली बने भ्रष्ट अधिकारी को तुरंत दंडित करना चाहिए”।

अखिलेश ने कहा कि कोर्ट इस मामले में सत्ता की संलिप्तता की जांच करे। सपा अध्यक्ष लगातार सपा नेताओं पर फर्जी मुकदमे दर्ज करने का आरोप लगाते रहे हैं। हेट स्पीच मामले में आजम को मिली राहत के बाद उनके इस दावे को और भी बल मिल गया है।

दरअसल, बुधवार को रामपुर की स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट ने हेट स्पीच मामले आजम खां को बरी कर दिया था। खास बात यह है कि इसी मामले में सजा मिलने की वजह से उनकी विधानसभा सदस्यता रद हो गई थी। वहां उपचुनाव में भाजपा के आकाश सक्सेना चुनाव जीत चुके हैं।

आज मुरादाबाद के कमिश्नर से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल

सपा ने मुरादाबाद के मंडलायुक्त से मिलने हेतु 24 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल गठित कर दिया है। यह प्रतिनिधिमंडल शनिवार 27 मई को उनसे मुलाकात करेगा। इसमें सांसद शफीकुर्रहमान बर्क, एसटी हसन सांसद, राज्य सभा सदस्य जावेद अली, विधायक महबूब अली, इकबाल महमूद, पिंकी यादव, जावेद आब्दी, कमाल अख्तर, नवाब जान, मो. फहीम इरफान, हाजी नासिर कुरैशी, नसीर अहमद खां, जियाउर्रहमान, राम खिलाड़ी सिंह यादव, समर पाल सिंह, युसुफ अंसारी, एमएलसी शहनवाज खान, मस्तराम, डीपी यादव, असगर अली, फिरोज खां, जयवीर सिंह, इकबाल हुसैन अंसारी व शाने अली शानू शामिल हैं।