लखनऊ, राज्य ब्यूरो: गर्मी के मौसम में नागरिकों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए उप्र पावर कारपोरेशन (यूपीपीसीएल) तैयारियों में जुट गया है। पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष एम. देवराज ने प्रदेश के सभी डिस्कॉम के अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए हैं।

शक्ति भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डिस्कॉम अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी क्षेत्रों को तय शेड्यूल के अनुरूप विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। इसके लिए अभी से सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली जाएं। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि गर्मियों में ट्रांसफार्मर के रखरखाव के लिए आवश्यक इंतजाम अभी से किए जाएं। जहां ओवरलोडिंग आदि की समस्या है, उसे भी समाप्त करने के लिए यथाशीघ्र कदम उठाए जाएं।

देवराज ने बताया कि विद्युत व्यवस्था को बेहतर करने के लिए इस वित्तीय वर्ष में 251059 ट्रांसफार्मर बदले गए हैं। इसी तरह विद्युत चोरी रोकने के लिए 17782 किलोमीटर एरियल बंच केबल लगाई गई है। प्रदेश में सिंचाई सुविधा बढ़ाने के लिए इस वित्तीय वर्ष में 51550 निजी नलकूपों को वर्गीकृत किया गया है।

प्रदेश में गर्मी प्रारंभ हो गई है। पूर्व वर्षों की तुलना में इस बार गर्मी की शुरुआत पहले हुई है। फरवरी में ही तापमान 31 डिग्री के आसपास पहुंच गया है। ऐसे में यूपीपीसीएल ने अभी से गर्मियों की तैयारियों को युद्ध स्तर पर पूरा करने के लिए कमर कस ली है।

Edited By: Shivam Yadav