लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण की 58 सीटों के लिए गुरुवार को नाम वापसी के बाद तस्वीर साफ हो गई है। अब इन सीटों पर 623 प्रत्याशी चुनाव मैदान में बचे हैं। गुरुवार को 35 प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया। सर्वाधिक पांच प्रत्याशियों ने आगरा की बाह सीट से नामांकन पत्र वापस लिया है। नाम वापसी के बाद सबसे कम अलीगढ़ की इगलास सीट से पांच प्रत्याशी बचे हैं। मुजफ्फरनगर व मथुरा सीट से सर्वाधिक 15-15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे हैं। पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होना है।
पहले चरण की 58 सीटों के लिए शुरुआत में 810 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। 152 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र जांच में ही निरस्त हो गए थे। गुरुवार को 35 प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया। इनमें फतेहपुर सीकरी से एक, खेरागढ़ से एक, बाह से पांच, अतरौली से एक, सिकन्दराबाद से एक, बुलंदशहर से दो, डिबाई से एक, लोनी से एक, साहिबाबाद से दो, धौलाना से एक, गढ़मुक्तेश्वर से दो, छाता से एक, मांट से एक, बलदेव से एक, सिवालखास से एक, चरथावन से एक, पुरकाजी से एक, मुजफ्फरनगर से तीन, खतौली से एक, मीरापुर से दो, कैराना से दो, थानाभवन से दो व शामली से एक नामांकन शामिल है।
नाम वापसी के बाद अब एत्मादपुर में 14, आगरा कैंट में 10, आगरा दक्षिण में 10, आगरा उत्तर में 13, आगरा ग्रामीण में नौ, फतेहपुर सीकरी में 11, खेरागढ़ में 13, फतेहाबाद में 13, बाह में 14, खैर में सात, बरौली में सात, अतरौली में 11, छर्रा में 10, कोल में नौ, अलीगढ़ में 11, इगलास में पांच, छपरौली में 11, बड़ौत में छह, बागपत में 11, सिकन्दराबाद में 11, बुलंदशहर में 11, स्याना में आठ, अनूपशहर में 11, डिबाई में सात, शिकारपुर में नौ, खुर्जा में आठ, नोएडा में 13, दादरी में 14, जेवर में 12, लोनी में 10 व मुरादनगर में 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में बचे हैं।
इसी प्रकार साहिबाबाद में 11, गाजियाबाद में 14, मोदीनगर में सात, धौलाना में 13, हापुड़ में 12, गढ़मुक्तेश्वर में 10, छाता में 12, मांट में नौ, गोवर्धन में 13, मथुरा में 15, बलदेव में छह, सिवालखास में 12, सरधना में 11, हस्तिनापुर में आठ, किठौर में 13, मेरठ कैंट में 13, मेरठ में 12, मेरठ दक्षिण में 11, बुढ़ाना में 11, चरथावन में 13, पुरकाजी में 11, मुजफ्फरनगर में 15, खतौली में 11, मीरापुर में 11, कैराना में 10, थानाभवन में 10 व शामली में 10 प्रत्याशी चुनाव में अपनी किस्मत आजमाएंगे।
पहले चरण की इन 58 सीटों पर होगा चुनाव : प्रथम चरण में कैराना, थानाभवन, शामली, बुढ़ाना, चरथावल, पुरकाजी (अ.जा.), मुजफ्फरनगर, खतौली, मीरापुर, सिवालखास, सरधना, हस्तिनापुर (अ.जा.), किठौर, मेरठ कैंटोनमेंट, मेरठ, मेरठ दक्षिण, छपरौली, बड़ौत, बागपत, लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदीनगर, धौलाना, हापुड़ (अ.जा), गढ़मुक्तेश्वर, नोएडा, दादरी, जेवर, सिकंदराबाद, स्याना, अनूपशहर, डिबाई, शिकारपुर, खुर्जा(अ.जा), खैर (अ.जा), बरौली, अतरौली, छर्रा, कोल, अलीगढ़, इगलास (अ.जा), छाता, मांट, गोवर्धन, मथुरा, बलदेव (अ.जा), एत्मादपुर, आगरा कैंटोनमेंट (अ.जा), आगरा दक्षिण, आगरा उत्तर, आगरा ग्रामीण (अ.जा), फतेहपुर सीकरी, खैरागढ़, फतेहाबाद, बाह सीटों पर चुनाव होगा।
a