UP DElEd Training 2021: वेबसाइट पर जारी अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट, इस लिंक से लाक करें कालेज च्वाइस
UP DElEd Training 2021 डीएलएड (बीटीसी) प्रशिक्षण 2021 के लिए अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट वेबसाइट पर जारी कर प्रवेश लेने की समय सारिणी घोषित कर दी गई है। इसी वेबसाइट पर प्रदेश के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों निजी डीएलएड संस्थानों में सीटों की श्रेणीवार संख्या व नियम-निर्देश उपलब्ध हैं।