अखिलेश यादव और स्वामी प्रसाद मौर्य की 'वर्चुअल रैली' में ताक पर कोरोना के नियम, महामारी एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज

Violation Of Model Code Of Conduct समाजवादी पार्टी के कार्यालय में कोरोना प्रोटोकाल को ताक पर रखकर छोटी रैली आयोजित की गई। मंच पर अखिलेश यादव तथा स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ ही अन्य काफी लोग बिना मास्क के थे। बड़ी तादाद में लोग बिना मास्क लगाए टहल रहे थे।