Move to Jagran APP

UP Board 10th Result 2020 Topper: जुड़वा भाई-बहन के नंबर भी एक समान..शेयर किया सफलता का राज

UP Board 10th Result 2020 Topperसरोजनीनगर के क्रिएटिव कॉन्वेंट स्कूल के हैं छात्र। दोनों साथ में ही करते थे परीक्षा की तैयारी और पढ़ाई।

By Divyansh RastogiEdited By: Published: Sun, 28 Jun 2020 01:50 AM (IST)Updated: Sun, 28 Jun 2020 07:45 AM (IST)
UP Board 10th Result 2020 Topper: जुड़वा भाई-बहन के नंबर भी एक समान..शेयर किया सफलता का राज
UP Board 10th Result 2020 Topper: जुड़वा भाई-बहन के नंबर भी एक समान..शेयर किया सफलता का राज

लखनऊ, जेएनएन। UP Board 10th Result 2020 Topper: जी हां, राजधानी में 10वीं की कक्षा में जुड़वा भाई-बहन के एक सामान नंबर आए हैं। यह जुड़वा जैसी कोई फिल्मी स्टोरी नहीं, जो एक बच्चे को चोट लगे तो दूसरा रोने लगे। यह सही वाक्या सरोजनीनगर सराफत नगर का है। यहां के जुड़वा भाई-बहन सिद्धार्थ और अपूर्वा राजपूत ने इस बार 10वीं की परीक्षा दी। दोनों क्षेत्र स्थित क्रिएटिव कांवेंट स्कूल में साथ पढ़ाई करते और घर पर आकर तैयारी भी साथ ही करते थे। हैरतअंगेज बात यह है कि शनिवार को जब उनका रिजल्ट आया तो नंबर भी एक ही जैसे मिले। दोनों के नंबर 81.67 फीसद नंबर हैं। यह चर्चा स्कूल से लेकर उनके पूरे इलाके में फैल गई और जिसने भी सुनी वह सन्न रह गया कि आखिर यह कैसे हो सकता है।

loksabha election banner

घर पर साथ करते थे परीक्षा की तैयारी भी

अपूर्वा और सिद्धार्थ ने बताया कि स्कूल से लौटने के बाद वह दोनों एक साथ ही घर पर पढ़ाई भी करते थें। सिद्धार्थ का सेंटर सिंधी गल्र्स विद्यालय गया था, जबकि अपूर्वा का गवर्नमेंट यूपी सैनिक स्कूल। दोनों ने परीक्षा अलग-अलग बैठकर दी और नंबर सेम एक जैसे आए हैं।

UP Board 12th 2020 Topper interview, UP Board 12th Result 2020 Topper, UP Board Result 2020, Lucknow jagran special, UP Top, HPJagranSpecial, UP Board 10th and 12th Result, UP Board Exam Result 2020, UP board result declared in 27 June, UP Board, 12th topper Asma Ansari, कोरोना वायरस, यूपी बोर्ड परीक्षा 2020 का परिणाम, यूपी बोर्ड परीक्षा, यूपी बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 27 जून को घोषित

एयरफोर्स में अधिकारी बनना चाहते हैं दोनों भाई बहन

अपूर्वा और सिद्धार्थ के पिता आटो चालक हैं। बड़ी मेहनत से वह बच्चों रुपये कमाते और बच्चों की पढ़ाई करते। दोनों भाई-बहन का कहना है कि वह एयरफोर्स में अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं। अपूर्वा ने बताया कि आठवी और नवीं में भी उनके रिजल्ट में सिर्फ दो-चार नंबरों का अंतर था।

सिद्धार्थ के नंबर

गणित 82, हिंदी 83, सामाजिक अध्ययन 82, विज्ञान 82, अंंग्रेजी 87, कंप्यूटर 74

अपूर्वा के नंबर

गणित 82, हिंदी 83, सामाजिक अध्ययन 82, विज्ञान 95, अंंग्रेजी 82, कंप्यूटर 66


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.