Move to Jagran APP

Jan Ashirwad Yatra: गोंडा पहुंचे केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र, कहा; अफगानिस्तान में फंसे हर धर्म के लोगों की सरकार करेगी मदद

जन आशीर्वाद यात्रा लेकर आए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार आमजन के हितों को ध्यान में रखकर सबका साथ सबका विकास की नीति के अनुरूप काम कर रही है। समाज के हर वर्गों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

By Rafiya NazEdited By: Published: Thu, 19 Aug 2021 12:15 PM (IST)Updated: Thu, 19 Aug 2021 02:37 PM (IST)
Jan Ashirwad Yatra: गोंडा पहुंचे केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र, कहा; अफगानिस्तान में फंसे हर धर्म के लोगों की सरकार करेगी मदद
जन आशीर्वाद यात्रा में गोंडा में पहुंचे केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अमित मिश्र।

गोंडा, संवाद सूत्र। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र ने कहा कि अफगानिस्तान मामले पर सरकार की पूरी नजर है। अफगानिस्तान में अगर कोई अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा है तो वह भारत सरकार के दूतावास से संपर्क कर सकता है। वह चाहे किसी भी धर्म व किसी भी देश का हो। ऐसे लोगों के लिए भारत सरकार लंबी अवधि का वीजा देने का प्रयास कर रही है।

loksabha election banner

गुरुवार को गोंडा में जन आशीर्वाद यात्रा लेकर आए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार आमजन के हितों को ध्यान में रखकर सबका साथ सबका विकास की नीति के अनुरूप काम कर रही है। उन्‍होंने कहा कि बीजेपी समाज के हर वर्गों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए हर स्तर पर कर रही है। अजय मिश्र ने कहा कि किसानों की स्थिति सुधारने के लिए किसान सम्मान निधि की शुरुआत की गई। उन्होंने सरकार की नीतियों के बारे में बताया। कहा कि केंद्र सरकार के मंत्रि मंडल के विस्तार के बाद से सदन शुरू हाे गया था। इस बार विपक्षी दलों ने सदन को चलने में अवरोध पैदा कर रहे हैं।

सरकार की है नजर:  गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र ने कहा कि जो भी व्यक्ति देश व संविधान के खिलाफ गतिविधियां कर रहा है उस पर सरकार की पूरी नजर है। सरकार अपने स्तर से उस पर कार्रवाई भी कर रही है। शायर मुनव्वर राणा के बयान पर उन्होंने कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया। अब्बाजान को लेकर चल रहे हंगामे पर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी शब्दों को भी हिंदू-मुस्लिम की दृष्टि से देखती है।

मंदिर में टेका मत्था: स्टेशन रोड स्थित दुखहरण नाथ मंदिर पर पहुंचकर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने पूजन-अर्चन किया। यहां से निकली जन आशीर्वाद यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। जिलाध्यक्ष अमर किशोर बमबम, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.