Move to Jagran APP

वर्चुअल जनसंवाद में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- यूपी में स्वदेशी विजन को पूरा करने की क्षमता

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि अगर स्वदेशी विजन विकास का हो देश हित की योजनाओं का क्रियान्वयन सही ढंग से और पारदर्शिता हो तो देश की उन्नति को कोई रोक नहीं सकता।

By Umesh TiwariEdited By: Published: Tue, 23 Jun 2020 01:17 AM (IST)Updated: Tue, 23 Jun 2020 07:42 AM (IST)
वर्चुअल जनसंवाद में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- यूपी में स्वदेशी विजन को पूरा करने की क्षमता
वर्चुअल जनसंवाद में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- यूपी में स्वदेशी विजन को पूरा करने की क्षमता

खनऊ, जेएनएन। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, सूक्ष्म-लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी विजन को पूरा करने की क्षमता उत्तर प्रदेश में है। इसके लिए प्रदेश को सभी संसाधनों का भरपूर उपयोग करना होगा। सोमवार को वह इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़े लोगों से वर्चुअल संवाद कर रहे थे। उन्होंने नदियों, खासकर गंगा को प्रदेश के विकास का ग्रोथ इंजन बताया। कानपुर से लेकर वाराणसी तक गंगा 80 प्रतिशत तक साफ हो गई हैं।

loksabha election banner

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि अगर स्वदेशी विजन विकास का हो, देश हित की योजनाओं का क्रियान्वयन सही ढंग से और पारदर्शिता हो तो देश की उन्नति को कोई रोक नहीं सकता। गडकरी ने कहा कि सुखी, समृद्ध भारत का निर्माण व गांव, गरीब, किसान का कल्याण ही हमारी विचारधारा है। यही पंडित दीनदयाल उपाध्याय का अंत्योदय का विचार हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश लगातार केंद्र सरकार के साथ कदम से कदम मिलते हुए उन्नति के लिए काम कर रहा है।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि यूपी के पास गन्ने का प्रचुर क्षेत्र है। गन्ना किसानों को उद्यमी बनना होगा। गन्ने से केवल एथेनाल निर्माण किया जाए तो उत्तर प्रदेश सबसे बड़ा एक्सपोर्टर बन सकता है। गडकरी ने कहा कि यूपी में कम से कम 100 एयरपोर्ट बनाने की क्षमता है। सड़क निर्माण पर योगी सरकार की पीठ को थपथपाते हुए उन्होंने कहा कि कभी प्रदेश में सड़कों का बुरा हाल था, अब प्रदेश में शानदार सड़कें है। उन्होंने नई तकनीक से सड़क बनाने की जानकारी देते हुए कहा कि इससे खर्च घटने के साथ रखरखाव भी न्यूनतम होगा और सड़कें तीन पीढिय़ों तक यानी 200 वर्ष तक कारगर रहेंगी। गंगा एक्सप्रेस वे की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में हाईवेज से उद्योगों को लाने में आसानी होगी।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रस्तावना रखते हुए कहा कि कोरोना महामारी के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनौतियों को अवसर में बदलने का काम किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व नितिन गडकरी के नेतृत्व में सड़कों का जाल बिछा और जल मार्ग भी शुरू हुआ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.