Move to Jagran APP

तीन दिन निरस्त रहेंगी चार दर्जन से अधिक ट्रेनें

बरेली यार्ड रिमाडलिंग के दौरान 14 से 16 जनवरी तक चार दर्जन ट्रेनें निरस्त रहेंगी। रेलवे ने टे्रनों के निरस्तीकरण एवं बदले मार्ग से चलाने के लिए गुरुवार को सूची जारी कर दी। कुछ ट्रेनों को अलग-अलग तिथि में निरस्त रखा जाएगा या बदले मार्ग से चलाया जाएगा। मंडल रेल

By Nawal MishraEdited By: Published: Thu, 08 Jan 2015 08:24 PM (IST)Updated: Thu, 08 Jan 2015 08:28 PM (IST)

लखनऊ। बरेली यार्ड रिमाडलिंग के दौरान 14 से 16 जनवरी तक चार दर्जन ट्रेनें निरस्त रहेंगी। रेलवे ने टे्रनों के निरस्तीकरण एवं बदले मार्ग से चलाने के लिए गुरुवार को सूची जारी कर दी। कुछ ट्रेनों को अलग-अलग तिथि में निरस्त रखा जाएगा या बदले मार्ग से चलाया जाएगा।

loksabha election banner

मंडल रेल प्रशासन ने संभावना जताई है कि बरेली यार्ड रिमाडलिंग का काम 16 जनवरी से शुरू होगा। काम पूरा होने में 18 जनवरी तक का समय लग सकता है। मंडल रेल प्रबंधक सुधीर अग्रवाल ने बताया कि बरेली यार्ड रिमाडलिंग करने के लिए मंडल रेल प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है।

निरस्त ट्रेनें 14 से 16 जनवरी तक

14315-14316 बरेली नई दिल्ली इंटर सिटी

14369-14370 बरेली-शक्ति नगर

24369-24370 बरेली-सिरौली

14311-14312 बरेली-अहमदाबाद आला हजरत एक्सप्रेस

14321-14322 भुज-बरेली आला हजरत एक्सप्रेस

14307-14308 प्रयाग-बरेली

14313-14314 मुंबई-बरेली

14319-14320 इंदौर-बरेली

पैसेंजर ट्रेनें

54351-54352 अलीगढ़-बरेली

54353-54354 अलीगढ़-बरेली

54355-54356 रोजा-बरेली

54377-54378 प्रयाग-बरेली

54461-54462 बांदी कुई-बरेली

बीच रास्ते से वापस होने वाली टे्रनें

14235-14236 बरेली-वाराणसी, एक्सप्रेस शाहजहांपुर तक

14555-14552 दिल्ली-बरेली, चंदौसी तक

54311-54312 मुरादाबाद-बरेली, चंदौसी तक

54077-54078 दिल्ली-बरेली, चंदौसी तक

चलेंगी बदले मार्ग से

15098 अमरनाथ एक्सप्रेस

13152 सियालदह एक्सप्रेस

15909-15910 अवध असम एक्सप्रेस

नोट: उक्त टे्रनें चंदौसी, शाहजहांपुर होकर चलेंगी।

14 जनवरी को निरस्त

18104 जलियावाला बाग एक्सप्रेस

15274 सत्याग्रह

15 जनवरी को निरस्त

13019-13020 बाध एक्सप्रेस

12232 चंडीगढ़ इंटरसिटी

15273-15274 सत्याग्रह एक्सप्रेस

16 जनवरी को निरस्त

13020 बाध एक्सप्रेस

12232 चंडीगढ़ इंटरसिटी

19061 मुंबई-रामनगर एक्सप्रेस

15273 सत्याग्रह

13019 बाध एक्सप्रेस

14523 हरिहर एक्सप्रेस

12231 चंडीगढ़ इंटरसिटी

15 जनवरी को बदले मार्ग से चंदौसी शाहजहांपुर होकर

12238 बेगमपुर एक्सप्रेस

12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस

14673 शहीद एक्सप्रेस

16 जनवरी को बदले मार्ग चंदौसी शाहजहांपुर होकर

12332 हिमगिरी एक्सप्रेस

15910 अवध असम

12392 श्रमजीवी

14258 काशी विश्वनाथ

13152 सियालदह

12318 अकाल तख्त

12238 बेगमपुर

12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस

14673 शहीद एक्सप्रेस


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.