Move to Jagran APP

Top Lucknow News 22 JAN 2020: सोनिया-प्रियंका रायबरेली में, अपर्णा- प्रवीण तोगड़िया ने किया सीएए का समर्थन, गणतंत्र दिवस परेड अभ्यास

Top Lucknow News 22 JAN 2020 सोनिया-प्रियंका रायबरेली में अपर्णा ने किया सीएए का समर्थन लखनऊ में गणतंत्र दिवस परेड अभ्यास सीतापुर पहुंचे प्रवीण तोगड़िया।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Wed, 22 Jan 2020 05:14 PM (IST)Updated: Wed, 22 Jan 2020 05:18 PM (IST)
Top Lucknow News 22 JAN 2020: सोनिया-प्रियंका रायबरेली में, अपर्णा- प्रवीण तोगड़िया ने किया सीएए का समर्थन, गणतंत्र दिवस परेड अभ्यास

लखनऊ, जेएनएन। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और महासचिव प्रियंका वाड्रा दो दिन के रायबरेली दौरे पर आई, जहां वे पूर्व विधायक अजयपाल सिंह के घर पहुंचकर पुत्र की मृत्यु पर शोक संवेदना दी। पूर्व सीएम अखिलेश यादव के छोटे भाई की पत्नी अपर्णा यादव ने एक बार फिर सीएए का समर्थन किया है। विंग कमांडर की फोटो के साथ राजधानी में बुधवार को 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की परेड की पहली रिहर्सल हुई। 

loksabha election banner

पूर्व MLA के घर पहुंचीं सोनिया-प्रियंका, बेटे के निधन पर व्‍यक्‍त की शोक संवेदना

रायबरेली, जेएनएन। प्रदेश में कांग्रेस की जड़ें मजबूत करने में राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा कोई कसर नहीं छोडऩा चाहती हैं। इसी कड़ी में बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और महासचिव प्रियंका वाड्रा दो दिन के रायबरेली दौरे पर आई हैं। अमेठी के फुरसतगंज हवाई अड्डे पर उतरकर सड़क मार्ग से सोनिया और प्रियंका रायबरेली के अरखा पहुंची। विंग कमांडर अभिनंदन की फोटो के साथ राजधानी में बुधवार को 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की परेड की पहली रिहर्सल हुई।  यहां पूर्व विधायक अजयपाल सिंह के घर पहुंचकर उनके पुत्र की मृत्यु पर शोक संवेदना व्‍यक्‍त की। करीब आधे घंटे कुंवर अजय पाल सिंह के घर पर परिवार से मुलाकात कर कांग्रेस की दोनों नेता भुएमऊ गेस्ट हाउस के लिए रवाना हुईं, जहां तीन दिन से पार्टी के जिला और शहर अध्यक्षों का प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है।

 

CAA के समर्थन में फिर समाने आईं मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा

एक तरफ जहां पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का विरोध कर रहे हैं, तो वहीं उन्हीं की परिवार की सदस्य इस कानून का समर्थन कर रही हैं। समाजवादी पार्टी (SP) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की बहू व पूर्व सीएम अखिलेश यादव के छोटे भाई की पत्नी अपर्णा यादव ने एक बार फिर सीएए का समर्थन किया है। उत्तरायणी कौथिग मेले में पहुंचीं अपर्णा ने लोगों से कहा कि आप सभी इस कानून का समर्थन करें, यह देश हित में है। इससे पहले भी अपर्णा ने सीएए व एनआरसी को अपना सपोर्ट दे चुकीं हैं।

लखनऊ की सड़क पर 'अभिनंदन' का शौर्य

लखनऊ में भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर की फोटो के साथ राजधानी में बुधवार को 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की परेड की पहली रिहर्सल हुई। एक तरफ सड़कों पर जहां आधुनिक टी-90 टैंक (भीष्म), 122 एमएम लाइट फील्ड गन ने सेना की ताकत दिखाई। वहीं, भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन के शौर्य से बच्‍चों ने रूबरू कराया। इस परेड में सेना और पुलिस-पीएसी के जवानों ने हिस्‍सा लिया। परेड का शुभारंभ सुबह नौ बजे के करीब चारबाग रेलवे स्टेडियम के सामने रवींद्रालय से शुरू हुआ। टैंक की धमक सुन बच्‍चे भी खुश हुए। विधान सभा के समक्ष बच्‍चों ने सलामी देकर इस पल को और यादगार बना दिया। वहीं, अव्‍यवस्‍था का दौर भी बादस्‍तूर जारी दिखा। वाल्मीकि मार्ग तिराहे व केडी सिंह स्टेडियम के पास पहुंचते ही तारों के मकड़जाल ने परेड की रफ्तार रोक दी। टैंक और सेना की गाड़ियों पर बैठे जवानों को डंडे का सहारा लेना पड़ा। तारों को ऊंचा कर परेड आगे बढ़ सकी।

तोगड़िया ने कहा-कश्मीरी हिंदुओं को भी घर दिलाओ

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया बुधवार को सीतापुर पहुंचे। नेशनल हाईवे पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान प्रवीण भाई तोगड़िया ने राम मंदिर बनने को आनंदमयी बताया। कहा कि 450 वर्षों के संघर्ष और चार लाख हिंदुओं के बलिदान के बाद यह संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर तो विजय की भांति बनने जा रहा है, लेकिन अभी रामराज्य कहां हैं? उन्होंने कहा कि हमारा अभियान रामराज्य तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि गरीबीमुक्त भारत, महंगाई मुक्त महिला, सुरक्षित महिला, रोजगार युक्त युवा, कर्जमुक्त किसान तक हमारा यह संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि हम नागरिक संशोधन कानून का स्वागत करते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.