Move to Jagran APP

आज नीलांचल कल सिकंदराबाद एक्सप्रेस निरस्त

कोहरे के कारण दिल्ली जाने वाले आधा दर्जन से अधिक विमान प्रभावित जागरण संवाददाता, लखनऊ :

By JagranEdited By: Published: Mon, 08 Jan 2018 09:19 PM (IST)Updated: Mon, 08 Jan 2018 09:19 PM (IST)
आज नीलांचल कल सिकंदराबाद एक्सप्रेस निरस्त

कोहरे के कारण दिल्ली जाने वाले आधा दर्जन से अधिक विमान प्रभावित

loksabha election banner

जागरण संवाददाता, लखनऊ : रेलवे ने कोहरे के कारण कई दिनों से लेट चल रही नीलांचल, गोरखपुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस और साबरमती एक्सप्रेस को निरस्त करने का निर्णय लिया है। वहीं विमान सेवाएं सोमवार को प्रभावित हुई। ट्रेनें भी घंटों देरी से लखनऊ पहुंची।

ट्रेन नंबर 12876 नीलांचल एक्सप्रेस मंगलवार को नई दिल्ली से रवाना नहीं होगी। यह ट्रेन पुरी जाने के लिए मंगलवार को लखनऊ नहीं आएगी। इसी तरह ट्रेन 19167 अहमदाबाद-वाराणसी साबरमती एक्सप्रेस सोमवार को निरस्त कर दी गई। यह ट्रेन मंगलवार को लखनऊ नहीं आएगी। इसी तरह ट्रेन 19168 वाराणसी-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस 11 जनवरी को निरस्त रहेगी। जबकि 10 जनवरी को ट्रेन 12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस का संचालन निरस्त रहेगा।

-------------------

देर से आयीं यह ट्रेनें

ट्रेन नंबर व नाम देरी घंटे में

19040 अवध एक्सप्रेस 20

12876 नीलांचल एक्सप्रेस 22

12588 अमरनाथ एक्सप्रेस 15

15910 अवध आसाम एक्सप्रेस 17

14863 मरुधर एक्सप्रेस 18:30

22420 सुहेलदेव एक्सप्रेस 13:15

12556 गोरखधाम एक्सप्रेस 10

13238 कोटा पटना एक्सप्रेस 10

12203 गरीब रथ एक्सप्रेस 9

12238 बेगमपुरा एक्सप्रेस 6

13050 अमृतसर एक्सप्रेस 7

11123 बरौनी मेल 8

19306 गुवाहाटी इंदौर 6:30

---------------------

देर से रवाना हुए विमान

कोहरे के कारण विमानों के संचालन पर भी असर पड़ा। इंडिगो एयरलाइंस का विमान 6ई-447 तय समय से 55 मिनट देरी से रवाना हुआ। इसी तरह इंडिगो का विमान 6ई-188 भी 56 मिनट और 6ई-185 यहां से 35 मिनट देरी से रवाना हो सका। दिल्ली से आने वाला गो एयर का विमान जी 8 -214 लखनऊ 50 मिनट और मुंबई से आने वाला गो एयर का विमान जी 8-214 भी 47 मिनट की देरी से आया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.