अखिलेश के मास्टर प्लान पर भारी पड़ा CM योगी का यह दांव, सपा के इन विधायकों ने 'कमल' के खाते में डाल दिया अपना वोट!
UP Politics News in Hindi दरअसल राज्यसभा के लिए उत्तर प्रदेश की दस सीटों पर वोटिंग जारी है। भाजपा के आठ जबकि सपा के तीन प्रत्याशी मैदान में हैं। चुनाव में समाजवादी पार्टी के कई विधायक भाजपा के पक्ष में जाते दिख रहे हैं। क्रॉस वोटिंग को लकर प्रदेश में में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। सपा के बागी विधायकों पर शिवपाल यादव ने भी नाराजगी जाहिर की है।
लखनऊ, जागरण ऑनलाइन टीम। Rajya Sabha Chunav 2024 : सपा के बागी विधायक राज्यसभा चुनाव में एक साथ वोट देने आए। इस दौरान यह सभी यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के साथ मुस्कुराते हुए देखे गए। सपा के इन बागी विधायकों में मनोज कुमार पाण्डेय, राकेश पांडेय, राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह, विनोद चतुर्वेदी और पूजा पाल शामिल हैं।
अखिलेश ने बागी विधायकों पर क्या कहा?
सपा के विधायकों का भाजपा का समर्थन करने को लेकर पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, ''हमारी राज्यसभा की तीसरी सीट दरअसल सच्चे साथियों की पहचान करने की परीक्षा थी और ये जानने की कि कौन-कौन दिल से PDA के साथ और कौन अंतरात्मा से पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों के खिलाफ है। अब सब कुछ साफ़ है, यही तीसरी सीट की जीत है।''