Move to Jagran APP

बाराबंकी और सीतापुर में पुल‍िस को चकमा देकर चोरी-लूट के आरोप‍ित फरार, मचा हड़कंप Barabanki News

बाराबंकी में हथकड़ी समेत पुलिस की गिरफ्त से चोर भागा। वहीं सीतापुर शहर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला मछली मंडी निवासी रोहित कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Mon, 24 Jun 2019 03:32 PM (IST)Updated: Tue, 25 Jun 2019 08:55 AM (IST)
बाराबंकी और सीतापुर में पुल‍िस को चकमा देकर चोरी-लूट के आरोप‍ित फरार, मचा हड़कंप Barabanki News
बाराबंकी और सीतापुर में पुल‍िस को चकमा देकर चोरी-लूट के आरोप‍ित फरार, मचा हड़कंप Barabanki News

लखनऊ, जेएनएन। बाराबंकी और सीतापुर में पुल‍िस अभिरक्षा से चोरी और लूटपाट के आरोप‍ितों के भागने से हड़कंप मच गया। बाराबंकी में शौच के बहाने चोरी का आरोपित पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी सहित थाने से भाग गया। भागता देख पुलिस ने उसका पीछा भी किया, पर उसका वह हत्थे नहीं चढ़ सका। वहीं सीतापुर शहर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला मछली मंडी निवासी रोहित उर्फ़ मारुति को पुलिस ने लूटपाट और हत्या के प्रयास आदि धाराओं में जेल भेजा था। सोमवार को वह जेल से न्यायालय पेशी पर भेजा गया था। इसी बीच वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। 

loksabha election banner

 

बाराबंकी के बड्डूपुर थाना क्षेत्र के भगौली में स्थित एक शिव मंदिर से 13 जून की रात सोलर पैनल की तीन बैट्री चोरी हुई थी। पुलिस ने रविवार को यह बैट्री बरामद कर क्षेत्र के ही डफरपुर निवासी आजाद पुत्र सप्पू को गिरफ्तार कर रात करीब सवा दस बजे थाने में दाखिल भी किया था। उसे थाने में हथकड़ी लगाकर रखा गया था। सोमवार की सुबह करीब चार बजे आजाद ने शौच जाने की बात कही। ड्यूटी पर तैनात दीवान अंजनी कुमार तिवारी ने होमगार्ड रमाकांत गोस्वामी के साथ उसे भेजा।

इसी बीच थाना परिसर से वह वह भाग गया। इससे हड़कंप मच गया। पीछा करने के बाद भी आरोपित हत्थे नहीं चढ़ सका। एएसपी आरएस गौतम और सीओ अरङ्क्षवद कुमार वर्मा ने मौके पर पहुंचकर दीवान व होमगार्ड के बयान दर्ज किए। एएसपी की रिपोर्ट पर एसपी अजय साहनी ने दोनों के निलंबन की कार्रवाई की है। सीओ फतेहपुर ने बताया कि दीवान व होमगार्ड के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है। 

एएसपी ने बताया कि आरोपित के खिलाफ लखनऊ के चिनहट और विभूतिखंड, सीतापुर के सिधौली थाने में और बाराबंकी के बड्डूपुर थाने में चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। उसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। प्रकरण की जांच सीओ फतेहपुर को सौंपी गई है।

पहले भी भाग चुका था आजाद 
करीब दो साल पूर्व भी आजाद को पकड़कर थाने लाई थी, पर लिखापढ़ी में उसे दाखिल नहीं किया था। वह चकमा देकर भाग गया था। हालांकि पुलिस इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं कर रही है। 

कार्यालय में काटी सिलाई 
जिस प्रकार आरोपित भागा है उससे आशंका जताई जा रही है कि उसने थाने में हथकड़ी की सिलाई किसी धारदार चीज से काट ली थी। जैसे ही होमगार्ड उसे शौच के लिए छोड़कर चंद कदम की दूरी पर हटा वह हथकड़ी की रस्सी छोड़कर भाग गया।

सीतापुर में पेशी से भागा लूटपाट का आरोप‍ित
वहीं सीतापुर शहर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला मछली मंडी निवासी रोहित उर्फ़ मारुति को पुलिस ने लूटपाट और हत्या के प्रयास आदि धाराओं में जेल भेजा था। सोमवार को वह जेल से न्यायालय पेशी पर भेजा गया था। इसी बीच वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। देर शाम जब न्यायालय से बंदियों को जेल ले जा रहा है वाहन जेल गेट पर पहुंचा। तब गिनती में एक बंदी कब मिला, जिसके बाद पूरे महकमे में हड़कंप मच गया। जेल प्रशासन का कहना है कि बंदी लॉकअप से ही नहीं आया।

इस संबंध में पुलिस के अधिकारी खुलकर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। सीओ सिटी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि बंदी की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन पर बंदी की तलाश की जा रही है। वहीं उसके घर को भी दिखवाया गया है। जेलर आरएस यादव ने बताया कि रोहित को शहर कोतवाली पुलिस ने 19 जून को जेल भेजा था। आज सुबह अन्य बन्दियों के साथ उसे पेशी के लिए न्यायालय रवाना किया गया था। रात आठ बजे जब बंदी पेशी से लौट कर जेल आये। तब इस बात की जानकारी हो सकी कि रोहित वापस जेल नहीं आया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस रोहित की तलाश में जुटी हुई थी

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.