Move to Jagran APP

सोनभद्र में वज्रपात से पांच मासूमों समेत सात की मौत

सोनभद्र के ओबरा में कनहरा गांव में भाई-बहन व दो सगी बहनों की मौत हुई है। आकाशीय बिजली से कई मवेशियों ने भी दम तोड़ा है।

By Ashish MishraEdited By: Published: Sun, 26 Jun 2016 07:01 PM (IST)Updated: Sun, 26 Jun 2016 07:11 PM (IST)
सोनभद्र में वज्रपात से पांच मासूमों समेत सात की मौत

लखनऊ (जेएनएन)। सोनभद्र जिले में रविवार दोपहर हुई झमाझम बारिश के दौरान पानी के साथ मौत भी बरसी। वज्रपात से पांच मासूमों समेत सात लोगों की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए। ओबरा में कनहरा गांव में भाई-बहन व दो सगी बहनों की मौत हुई है। आकाशीय बिजली से कई मवेशियों ने भी दम तोड़ा है। गरज- चमक के साथ गिरी आकाशीय बिजली से हुई मौतों से जनपदवासी खौफ में आ गए हैं।
ओबरा थाना अंतर्गत कनहरा ग्राम पंचायत के बाड़ी टोला में आकाशीय बिजली रविवार की दोपहर 12 बजे गिरी। कहा जा रहा है कि गांव के कुछ बच्चे पेड़ के नीचे आम तोड़ रहे थे तभी वज्रपात हुआ। इसमें चार मासूमों की मौत हुई है जबकि दो घायल हुए हैं। वज्रपात में पप्पू की पुत्री पुष्पा (5) व गोलू (7) के अलावा रामलल्लू की दो पुत्रियां दुर्गावती (7) व गुडिय़ा (13) की मौत हुई है। इस हादसे में नंदू (7) व गीता (8) झुलसी हैं। दोनों को उपचार के लिए शक्तिनगर ले जाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम सदर कैलाश सिंह, सीओ ओबरा प्रवीण यादव एवं थानाध्यक्ष अरविंद यादव मौके पर पहुंच गए।
विंढमगंज थाना क्षेत्र के बैरखड़ गांव में हुए वज्रपात से बरखोहरा गांव की निर्मला देवी (26) पत्नी अमेरिका की मौके पर ही मौत हो गई। कहा जा रहा है कि निर्मला खेत से काम कर जब वापस घर लौट रही थी तभी आकाशीय बिजली उसके पास गिरी और उसने दम तोड़ दिया।
बभनी थाना क्षेत्र के सागोबांध में आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम की मौत हो गई जबकि दो बच्चे झुलस गए। यहां घटना अपराह्न साढ़े 12 बजे की है। गांव के कुछ बच्चे एक पेड़ के नीचे खेल रहे थे। इसी दौरान पास में आकाशीय बिजली गिरने से रेनू (7) पुत्री विंध्याचल कनौजिया की मौत हो गई। वज्रपात से मृतक रेनू का बड़ा भाई कमलेश (15) व गांव का राजू (15) पुत्र विनोद झुलस गए। दोनों का उपचार सांगोबांध में ही एक निजी चिकित्सालय में चल रहा है।

loksabha election banner

मांची थाना क्षेत्र के चरगड़ा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से सिलवंती देवी (35) पत्नी सुदामा की मौत हो गई। खपरैल के मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से मौत हुई है। बताया जा रहा है कि सिलवंती की दो वर्ष पहले ही सुदामा से शादी हुई थी और उसका पति कमाने परदेश गया हुआ है। रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव निवासी पशु पालक राम सेवक की गाय आकाशीय बिजली से महुअरियां जंगल में दम तोड़ दी। बरसात के दौरान काफी संख्या में मवेशी एक महुआ पेड़ के नीचे खड़े थे तभी आकाशीय बिजली गिरी।
कसयां गांव में रविवार को अपराह्न दो बजे वज्रपात से भैंस चराने गया रामलाल यादव (35) झुलस गया। उसे उपचार के लिए निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर बताई है। करमा थाना क्षेत्र के ही कसयां गांव में जामुन के पेड़ के नीचे बंधे दो बैल आकाशीय बिजली से दम तोड़ दिए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.