UP: स्वामी प्रसाद बोले- धर्म की चादर में छिपे भेड़ियों से बनाओ दूरी, अखिलेश सही समय पर देंगे बयान
समाजवादी पार्टी एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस पर दिए गए विवादित बयान के बाद अब उन्होंने संतो महंतों धर्माचार्यों पर भी हमला बोला है। स्वामी प्रसाद ने कहा कि धर्म की चादर में छिपे भेड़ियों से दूरी बनाओ।