Khelo India University Games: अचानक भड़क उठे कैलाश खेर, माइक से बोला- तमीज सीखो, क्‍या होशियारी झाड़ रहे हो

लखनऊ में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के रंगारंग कार्यक्रम में मशहूर स‍िंगर कैलाश खेर अचानक भड़के उठे। उन्‍होंने वहां मौजूद युवाओं से कहा तमीज सीखो। इतने पर ही वो चुप नहीं हुए। उन्‍होंने कहा क‍ि हम संतो के बीच से आए हैं। हम फिल्मी गायक नहीं है याद रखना।