UP News: सपा विधायक के साले को एसटीएफ ने उठाया, नागालैंड से जारी शस्त्र रखने का मामला
यूपी एसटीएफ ने नागालैंड से जारी शस्त्र रखने के मामले में सपा विधायक के साले को पूछताछ के लिए उठाया है। एसटीएफ काफी दिनों से इस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि विधायक व उसके साले के विरुद्ध कई मुकदमे दर्ज हैं।