लखनऊ, राज्य ब्यूरो। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने प्रतियोगी परीक्षाओं में सेंधमारी करने वाले साल्वर गिरोह का बड़ा डाटा जुटाया है। जिसके आधार पर साल्वर गिरोह के कई सक्रिय सदस्यों की तलाश तेज की गई है। इसी कड़ी में लखनऊ के कृष्णानगर क्षेत्र से एसएससी (कर्मचारी चयन आयोग) जीडी (जनरल ड्यूटी) कांस्टेबल परीक्षा में बुधवार को पकड़े गए साल्वर अर्पित कुमार व जतिन कुमार के अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है।
बीते दिनों इसी परीक्षा के दौरान साल्वर गिरोह का सरगना यूपी पुलिस का सिपाही अच्युतानंद भी पकड़ा गया था। उससे जुड़े कुछ संदिग्धों की भी पड़ताल तेज की गई है। एसटीएफ ने मार्च, 2017 से अब तक विभिन्न परीक्षाओं के दौरान 150 गिरोह पकड़े हैं, जिनका पूरा डाटा तैयार किया गया है। एसटीएफ ने इन गिरोह से जुड़े 730 से अधिक साल्वर, अभ्यर्थियों व सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
इन सभी के आपसी कनेक्शन की भी पड़ताल की जा रही है। जिससे भविष्य में इन गिरोह पर और प्रभावी शिकंजा सका जा सके। अब तक की पड़ताल में यूपी में होने वाली परीक्ष्राओं में अधिक संख्या में बिहार के साल्वर पकड़े गए हैं। इसके अलावा यूपी के साल्वर गिरोह भी पकड़े गए और उनके बिहार के साल्वर गिरोह से सीधे कनेक्शन भी सामने आए हैं।
यही वजह है कि अब पूर्व में पकड़े गए आरोपितों की वर्तमान की गतिविधियों पर भी नजर रखने का प्रयास तेज किया गया है। साथ ही बोर्ड परीक्षा के दौरान भी कड़ी निगरानी को लेकर एसटीएफ अपनी तैयारी कर रही है। उसकी नजर मुख्य रूप से संगठित रूप से नकल कराने वाले गिरोह पर रहेगी। शासन ने इसे लेकर एसटीएफ के अधिकारियाें को विस्तृत निर्देश भी दिए हैं।