Move to Jagran APP

Communal Harmony: सीएम योगी आदित्यनाथ का निर्देश-किसी भी नए धार्मिक आयोजन को अनुमति नहीं, पुलिसकर्मियों की छुट्टी चार तक रद

Communal Harmony In UP मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्देश है कि प्रदेश में किसी भी स्थान पर बिना जिला व पुलिस प्रशासन की विधिवत अनुमति के कोई धार्मिक जुलूस या फिर भी शोभायात्रा/ ना निकाली जाए। अनुमति केवल उन्हीं धार्मिक जुलूसों को दिया जाए जो पारंपरिक हों।

By Dharmendra PandeyEdited By: Published: Tue, 19 Apr 2022 03:50 PM (IST)Updated: Tue, 19 Apr 2022 06:02 PM (IST)
Communal Harmony: सीएम योगी आदित्यनाथ का निर्देश-किसी भी नए धार्मिक आयोजन को अनुमति नहीं, पुलिसकर्मियों की छुट्टी चार तक रद
Communal Harmony In UP : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

लखनऊ, जेएनएन। दिल्ली के साथ ही अन्य राज्यों में धार्मिक जुलूस के दौरान उपद्रव तथा दंगा होने के बीच में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद संजीदा हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे आने वाले त्यौहार को देखते हुए समस्त जिला तथा पुलिस प्रशासन को हाई अलर्ट पर कर दिया है।

loksabha election banner

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्देश है कि प्रदेश में किसी भी स्थान पर बिना जिला व पुलिस प्रशासन की विधिवत अनुमति के कोई धार्मिक जुलूस या फिर भी शोभायात्रा/ ना निकाली जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हर जगह पर अनुमति केवल उन्हीं धार्मिक जुलूसों को दिया जाए, जो पारंपरिक हों। इस दौरान किसी भी नए आयोजनों को अनावश्यक अनुमति न दी जाए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसके साथ ही कहा है कि अगर किसी भी जगह पर धार्मिक कार्यक्रम के नाम पर माहौल बिगाडऩे का प्रयास हो तो फिर उससे बेहद सख्ती से निपटा जाए।

मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही सभी जगह पर पुलिस की छुट्टियां चार मई तक रद करने की घोषणा की है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस तथा जिला प्रशासन से पुराने तथा परंपरागत धार्मिक जुलूस को लेकर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। इतना ही नहीं सभी संवेदनशील इलाकों में पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ाने और इस काम में जरा सा भी लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई का निर्देश भी दिया।सीएम योगी आदित्यनाथ ने रमजान व ईद के साथ अक्षय तृतीया पर पुलिस को अधिक सतर्क व संवेदनशील रहने का निर्देश दिया। इसी क्रम में थानेदार से लेकर एडीजी तक अपने इलाके के प्रतिष्ठित लोगों, धर्म गुरु के साथ बैठक करें, ताकि इन त्योहारों के दौरान कोई भी गड़बड़ी न फैलाएं। त्योहारों की संवेदनशीलता को देखते हुए शरारत पूर्ण बयान देने वालों के साथ भी कड़ाई से पेश आया जाए। सभी जगह पर अराजक तत्वों पर कठोरता से कार्रवाई की जाए।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सभी जगह पर अफवाह उड़ाकर प्रदेश तथा जिले की कानून-व्यवस्था बिगाडऩे वालों के खिलाफ भी बेहद सख्ती से निपटने का निर्देश दिया है। जिलों के पुलिस अफसरों को सख्त हिदायत दी कि किसी भी नए धार्मिक जुलूस की परमिशन न दी जाए। पुराने धार्मिक जुलूस के रूट और जुलूस के समय पर अफसर ध्यान दें। जुलूस के रूट पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था रखी जाए। मुख्यमंत्री ने त्योहारों के मद्देनजर ही चार मई तक थानेदार से लेकर पुलिस कप्तान, डीएम कमिश्नर तक की छुट्टियां रद कर दी हैं। इतना ही नहीं जो भी अफसर छुट्टी पर चल रहे हैं वह 24 घंटे के अंदर अपनी जगह पर वापस आएंगे। छुट्टी पर चल रहे अफसरों की वापसी को मुख्यमंत्री कार्यालय खुद सुनिश्चित करेगा।

किसी भी धार्मिक कार्यक्रम पूजा पाठ निर्धारित स्थान पर ही हो। सड़क पर यातायात बाधित करने वाला कोई भी धार्मिक आयोजन नहीं होना चाहिए। धार्मिक स्थलों पर माइक लगाने को लेकर भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट आदेश दिया कि माइक का प्रयोग किया जा सकता है लेकिन यह सुनिश्चित हो कि माइक की आवाज उस परिसर से बाहर ना जाए, ताकि अन्य लोगों को असुविधा ना हो। इसके साथ ही नए जगह पर माइक लगाने की अनुमति न दी जाए। प्रदेश के सभी जगह पर संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाए। उनके जरिए निगरानी रखी जाए और हर शाम पुलिस फोर्स इलाके की पेट्रोलिंग करे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.