Move to Jagran APP

SSC ने जारी किया CAPF में जीडी भर्ती फिजिकल टेस्ट का रिजल्ट, 92,877 अभ्यर्थियों को मिली सफल

SSC CAPF Recruitment Result कर्मचारी चयन आयोग ने केंद्रीय अर्धसैनिक बलों एनआईए एसएसएफ और असम राइफल्स में राइफलमैन में कांस्टेबल भर्ती 2021 की शारीरिक दक्षता परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। फिजिकल में सफल अभ्यर्थियों को अब डिटेल्ड मेडिकल एग्जामिनेशन में भाग लेना होगा।

By Umesh TiwariEdited By: Published: Fri, 12 Aug 2022 10:39 PM (IST)Updated: Fri, 12 Aug 2022 10:39 PM (IST)
SSC ने जारी किया CAPF में जीडी भर्ती फिजिकल टेस्ट का रिजल्ट, 92,877 अभ्यर्थियों को मिली सफल
SSC GD Constable PET/PST Result: सीएपीएफ सिपाही भर्ती में 92,877 अभ्यर्थी सफल

SSC GD Constable PET/PST Result: लखनऊ, जेएनएन। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस बल (CAPF) 2021 की सिपाही भर्ती में शारीरिक परीक्षण (Physical Test) का परिणाम जारी कर दिया है। शारीरिक परीक्षण में 92,877 अभ्यर्थी सफल हुए है। अब इनका मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा। आने वाले दिनों में मेडिकल परीक्षण (Medical Tests) की तारीख घोषित की जाएगी।

loksabha election banner

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने केंद्रीय अर्धसैनिक बलों, एनआईए, एसएसफ और असम राइफल्स में राइफलमैन भर्ती के फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट के रिजल्ट का ऐलान कर दिया है। एसएससी की आफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट और कट-ऑफ चेक कर सकते हैं। रिटन एग्जाम देने वाले अभ्यर्थी एसएससी जनरल ड्यूटी कॉन्स्टेबल रिजल्ट 2022 ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

कर्मचारी चयन आयोग की ओर से सीएपीएफ के जरिए अर्द्धसैनिक बलों के लिए सिपाही पद की भर्ती की जा रही है। सीएपीएफ 2021 की कंप्यूटर आधारित परीक्षा का परिणाम 25 मार्च को जारी किया गया था। उसमें 2,85,201 अभ्यर्थी सफल हुए थे।

सफल अभ्यर्थियों में 31,657 महिला और 2,53,544 पुरुष थे। इन सभी का शारीरिक परीक्षण देशभर के अलग-अलग केंद्रों पर 18 मई से 9 जून तक कराया गया, जिसमें 95,650 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। 1,89,550 अभ्यर्थियों का शारीरिक परीक्षण हुआ, जिसमें 96,629 अभ्यर्थी असफल हो गए।

19 अभ्यर्थियों को रिजेक्ट कर दिया गया, जबकि 25 अभ्यर्थी आंशिक रूप से अनफिट पाए गए। 92,877 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इसमें 10,071 महिला और 82,806 पुरुष अभ्यर्थी हैं। एसएससी ने वेबसाइट पर परिणाम जारी कर दिया गया है। पुरुष और महिला वर्ग का कटआफ भी जारी किया गया है।

एसएससी के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि जल्द ही मेडिकल परीक्षण की तिथि घोषित की जाएगी। मेडिकल परीक्षण की सूचना केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की वेबसाइट पर दी जाएगी। सीएपीएफ भर्ती का नोडल सीआरपीएफ है, इसलिए मेडिकल परीक्षण सीआरपीएफ की निगरानी में होगा।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • रिजल्ट को चेक करने के लिए आफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर रिजल्ट के सेक्शन को सेलेक्ट करें।
  • SSC GD Constable रिजल्ट लिंक को चेक करें।
  • अब आप स्क्रीन पर एसएससी जीडी 2022 रिजल्ट पीडीएफ को देख पाएंगे।
  • रिजल्ट को चेक करने के लिए शार्ट कट की Ctrl+F का यूज कर अपना नाम पीडीएफ में चेक करें।
  • रिजल्ट को चेक करें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.