Move to Jagran APP

मंगलवार को उत्तर प्रदेश के 3378 गांवों में एक साथ गूंजेगा मोदी का भाषण

24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर प्रदेश के 3378 गांवों में बड़ी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सीधा प्रसारित किया जाएगा।

By Nawal MishraEdited By: Published: Sun, 22 Apr 2018 08:36 PM (IST)Updated: Mon, 23 Apr 2018 12:31 AM (IST)
मंगलवार को उत्तर प्रदेश के 3378 गांवों में एक साथ गूंजेगा मोदी का भाषण
मंगलवार को उत्तर प्रदेश के 3378 गांवों में एक साथ गूंजेगा मोदी का भाषण

लखनऊ (जेएनएन)। पांच मई तक जारी ग्राम स्वराज अभियान के तहत 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर प्रदेश के 3378 गांवों में बड़ी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सीधा प्रसारित किया जाएगा। मध्य प्रदेश के जबलपुर में होने वाले राष्ट्रीय स्तर के समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नानाजी देशमुख गौरव ग्राम पुरस्कार और दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। समारोह में प्रदेश से 72 प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसी दिन सभी ग्राम सभाओं में खुली बैठकें करके ग्राम पंचायत विकास योजना का शुभारंभ किया जाएगा।  

loksabha election banner

जबलपुर भव्य समारोह 

पंचायती राज राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भूपेंद्र सिंह ने बताया कि जबलपुर समारोह में शामिल होने वाले कुल 35 विजेताओं में बुलंदशहर, सिद्वार्थनगर, बागपत, फतेहपुर, मुरादाबाद, बाराबंकी, मुजफ्फरनगर, खीरी, शामली, ललितपुर, बलिया, फैजाबाद, अमेठी, गाजीपुर, सोनभद्र, आजमगढ़, जालौन, महराजगंज व संतकबीरनगर, वाराणसी से सम्मिलित होंगे। इसके साथ ही 48 अन्य प्रतिनिधियों में सात जिला पंचायत सदस्य, 11-ग्राम पंचायत सदस्य, चार क्षेत्र पंचायत सदस्य, एक क्षेत्र पंचायत प्रमुख व 11 ग्राम प्रधान व अन्य अधिकारी शामिल होंगे। ग्रामसभा की खुली बैठक में वार्षिक कार्ययोजना 2018-19 के निर्माण का कार्य आरंभ होगा। विचारगोष्ठी, बाल प्रतियोगिता, दीवार लेखन के अलावा पूर्व व वर्तमान जनप्रतिनिधियों का सम्मान भी किया जाएगा।

ओडीएफ लक्ष्य पूरा करेंगे

पंचायतीराज राज्यमंत्री ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत गत वर्ष 55,22,911 व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण कराया गया है। प्रदेश में 22189 ग्रामों को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ)घोषित किया जा चुका है। इसके अलावा 57 ब्लाक और आठ जिले शामली, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़ बिजनौर, मेरठ, बागपत व मुजफ्फरनगर भी खुले में शौचमुक्त हो चुके हैं। जल्द कन्नौज, श्रावस्ती, हमीरपुर, अमरोहा, कौशांबी, कासगंज, वाराणसी, हाथरस, मीरजापुर, इटावा, ललितपुर और आगरा भी ओडीएफ होंगे। अब तक 47,41,739 शौचालयों की जियो टैगिंग तथा यूनीकोडिंग कर फोटोग्राफ भारत सरकार की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है जो 74.66 प्रतिशत है। उन्होंने दावा किया कि दो अक्टूबर 2018 तक प्रदेश को ओडीएफ बनाने का लक्ष्य पूरा हो जाएगा। 

25 जिलों में पंचायत रिसोर्स सेंटर : मंत्री ने बताया कि प्रदेश के 25 जिला पंचायतों में रिसोर्स सेंटरों का संचालन किया रहा है जबकि 18 जिलों हाथरस, फीरोजाबाद, महोबा, मेरठ, सोनभद्र, कानपुर देहात, कौशांबी, अमेठी, कुशीनगर, आजमगढ़, संभल, अमरोहा, हापुड़, शामली, चंदौली, संतकबीर नगर, महाराजगंज व सिद्धार्थनगर में निर्माण प्रगति पर है। पांच जिलों मेरठ, गाजीपुर, इटावा, बांदा व बहराइच में परिवार रजिस्टरों का डिजिटाइजेशन कार्य प्रगति पर है। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज आरके तिवारी व निदेशक आकाशदीप भी उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.