Move to Jagran APP

धूम्रपान है हार्ट अटैक की बड़ी वजह, युवाओं का दिल हो रहा कमजोर; जानें- विशेषज्ञों की राय

युवाओं में बढ़ रही धूम्रपान की लत से हृदयाघात के मामले बढ़ रहे हैं। केजीएमयू के लॉरी में 40 वर्ष से कम उम्र के सभी हार्टअटैक के मरीजों में से 33 फीसद मामलों की वजह धूमपान है। धूम्रपान से हृदय में कोलेस्ट्रॉल जमने का स्तर तेजी से बढ़ने लगता है।

By Vikas MishraEdited By: Published: Thu, 04 Nov 2021 07:57 AM (IST)Updated: Thu, 04 Nov 2021 03:07 PM (IST)
केजीएमयू में लॉरी के डॉक्टर अक्षय प्रधान ने बताया कि धूमपान करने से हार्ट में कोलेस्ट्रॉल अधिक जमने लगता है।

लखनऊ, [धर्मेन्द्र मिश्र]। युवाओं में लगातार बढ़ रही धूमपान की लत से हृदयाघात के मामले भी बढ़ रहे हैं। केजीएमयू के लॉरी में 40 वर्ष से कम उम्र के सभी हार्टअटैक के मरीजों में से 33 फीसद मामलों की वजह धूमपान है। विशेषज्ञों के अनुसार धूमपान करने से हृदय में कोलेस्ट्रॉल जमने का स्तर तेजी से बढ़ने लगता है। बाद में है धमनियों पर थक्के के रूप में जमा हो जाता है। एक ऐसी स्थिति आती है जब कोलेस्ट्रॉल की लेयर फट जाती है। बाद में यही हृदयाघात की वजह बनता है। वहीं ड्रग का सेवन करने से धमनियां सिकुड़ जाती हैं, जिससे हृदय को ऑक्सीजन और रक्त नहीं पहुंच पाता। ऐसे में अचानक हृदय आघात हो जाता है। युवाओं में धूमपान और ड्रग लेने की बढ़ती लत ही हृदय आघात की सबसे बड़ी वजह है।

loksabha election banner

केजीएमयू में लॉरी के डॉक्टर अक्षय प्रधान ने बताया कि धूमपान करने से हार्ट में कोलेस्ट्रॉल अधिक जमने लगता है। यह धीरे-धीरे इकट्ठा होकर कोलेस्ट्रोल का थक्का बना लेता है। बाद में अधिक दबाव से कोलेस्ट्रॉल की लेयर फट जाती है। ऐसे में सारी गंदगी धमनियों और वॉल्व के अंदर प्रवेश कर जाती है।इससे हार्ट में ब्लॉकेज आ जाता है। फिर यही हृदयाघात की वजह बनता है। इसके अतिरिक्त क्लॉटिंग के ऊपर काफी ज्यादा सूजन हो जाती है। इससे ऊपर का कवर टूट जाता है। सारा कचड़ा हृदय की धमनियों में फंस जाता है। इस ब्लॉकेज से हृदयाघात हो जाता है। 

धड़कन बढ़ने के साथ सिकुड़ने लगती हैं धमनियांः लोहिया संस्थान के कार्डियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ भुवन चंद्र तिवारी कहते हैं कि अधिक धूमपान व तंबाकू में निकोटीन की वजह से हार्ट की आर्टरी में कोलेस्ट्रॉल तेज़ी से जमता है। इससे धड़कन भी बढ़ने लगती है। आगे चलकर यही कृपया घात की वजह बनता है। वहीं ड्रग की कोकीन दिल की धमनियों को सिकोड़ देती है। इससे तत्काल ही हृदयाघात होने की आशंका प्रबल हो जाती है। इसलिए युवाओं को धूमधाम से बचना चाहिए। योगा, कसरत, व्यायाम इत्यादि करना चाहिए। तला-भुना, मिर्च-मसाला, मैदा खाने से परहेज करें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.