Move to Jagran APP

मुख्‍यमंत्री ने की भदोही में सौगातों की बौछार, 73 योजनाओं का लोकार्पण

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि आने वाले दिनों में प्रदेश में पुलिसिंग व्यवस्था मजबूत की जाएगी। भदोही के भिखारीपुर सभा में मुख्‍यमंत्री ने केंद्र सरकार को निशाने पर रखा।

By Nawal MishraEdited By: Published: Wed, 25 May 2016 04:54 PM (IST)Updated: Wed, 25 May 2016 06:50 PM (IST)
मुख्‍यमंत्री ने की भदोही में सौगातों की बौछार, 73 योजनाओं का लोकार्पण

लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि आने वाले दिनों में प्रदेश में पुलिसिंग व्यवस्था मजबूत की जाएगी। आमजन जरूरत पर जैसे 108 नंबर घुमाते हैं और एंबुलेंस दरवाजे पर पहुंच जाती है उसी तरह अब 100 नंबर डायल करते ही दस से बीस मिनट के अंदर पुलिस जरूरतमंद के दरवाजे के समाने हाजिर रहेगी। कालीन नगरी भदोही के भिखारीपुर में आज आयोजित सभा में मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार को निशाने पर रखा। राज्य का हिस्सा नहीं देने की जहां बात कही, वहीं यह भी कहा कि चार साल के भीतर उत्तर प्रदेश में जितना विकास कार्य हुआ उतना पिछले 40 सालों में नहीं हुआ। विकास को लेकर उत्तर प्रदेश का दुनिया में नाम हुआ है। कई नामी कंपनियां प्रदेश में आई हैं और कई आने को आतुर हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के कई जिलों में बिजली की विशेष आपूर्ति की व्यवस्था की गई है। भदोही जनपद भी उसी में शामिल है। भदोही में भी निर्बाध आपूर्ति होगी। सरकार बुनकरों को लेकर अलग से सोच रही है, आने वाले समय में बुनकरों के लिए भी पेंशन योजना का एलान किया जाएगा। सीएम बनने के बाद पहली बार भदोही आए मुख्यमंत्री ने 287 करोड़ की 73 योजनाओं का लाेकार्पण, 161 करोड़ की तीन परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान एक हजार से ज्यादा लाभान्वितों के बीच साइकिल, लैपटाप, और समाजवादी पशेंन का भी वितरण किया गया। सुबह से ही तेज आंधी तूफान के कारण सीएम सभा स्थल पर दो घंटे देर से पहुंचे मगर निर्धारित सभी कार्यक्रमों को पूरा किया। करीब एक घंटे बाद वह हेलीकाप्टर से लखनऊ के लिए रवाना हो गए। उनके जाते ही पुन: मौसम खराब हो गया और तेज आई आंधी से सभास्थल पर सब कुछ पुन: तितर बितर हो गया।

loksabha election banner

डायल करें 100, दरवाजे पर पुलिस

मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश की पुलिसिंग को मजबूत तथा जनसुलभ बनाया जाएगा। जिस तरह 108 व 102 नंबर घुमाते ही एंबुलेंस नागरिकों के दरवाजे पहुंच जाती है उसी तरह अब 100 नंबर डायल करते ही पुलिस शिकायतकर्ता के दरवाजे पर हाजिर हो जाएगी। पिछले चार साल के दौरान प्रदेश में सपा सरकार ने जितना विकास किया, उतना इसके पहले 40 साल में भी नहीं हुआ। प्रदेश में सड़कों का कायाकल्प कर दिया गया है जिससे सर्वांगीण विकास को गति मिलेगी। मुख्यमंत्री बुधवार को कालीन नगरी के भिखारीपुर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

सड़कें बनेंगी विकास का मानक

मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़कें विकास का पैमाना है। कहा जाता है कि अमेरिका ने सड़कों को बनाया और सड़कों ने अमेरिका को बना दिया। इसीलिए चार साल में प्रदेश में अधिकतम सड़कों का निर्माण कराया गया है। आगरा से लखनऊ एक्सप्रेस का निर्माण स्वयं में एक मिसाल है। यह देश की सबसे बड़ी एक्सप्रेस वे होगी। आने वाले समय में इसका विस्तार होगा और इससे बलिया और गाजीपुर आदि को भी जोड़ा जाएगा।

देश का नाम रोशन करता भदोही

मुख्यमंत्री ने कहा कि भदोही वह जगह है जिसकी वजह से दुनिया भर में देश का नाम रोशन हो रहा है। यहां के कालीन दुनिया भर में पसंद किए और बेहतरीन बुनकरी कला की मिसाल माने जाते हैं। इस जिले को बिजली आपूर्ति की शीघ्र ही विशेष व्यवस्था की जाएगी। । सभा के दौरान मंच से सपा जिलाध्यक्ष आरिफ सिद्दीकी, ज्ञानपुर के विधायक विजय मिश्र, भदोही के विधायक जाहिद बेग और औराई की विधायक मधुबाला पासी ने जनपद की समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। वक्ताओं में प्रदेश सरकार के दो मंत्री पारसनाथ यादव और सुरेंद्र पटेल ने सरकार की योजनाओं का विस्तार से विवरण पेश किया।

मौसम प्रतिकूल फिर भी पहुंचे सीएम

सुबह तेज आंधी-बवंडर के कारण कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी के बावजूद मुख्यमंत्री का आगमन राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है। मौसम की प्रतिकूलता के बावजूद मुख्यमंत्री न सिर्फ यहां आए वरन सभी कार्यक्रमों को पूरा किया। हालांकि वह निर्धारित कार्यक्रम से करीब दो घंटे देर से मंच पर पहुंचे लेकिन उन्होंने सभी को धैर्य पूर्वक सुना और अपनी बात लोगों तक सफलता पूर्वक पहु्ंचाई। संयोग कुछ ऐसा रहा कि मुख्यमंत्री के प्रस्थान के कुछ ही मिनटों बाद ही फिर आई तेज आंधी और बवंडर से पूरा इलाका अस्त-व्यस्त हो गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.