Move to Jagran APP

Dengue in Lucknow: लखनऊ में डेंगू के सात नए मरीज, ये लक्षण दिखे तो डाक्टर से करें संपर्क

डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को इंदिरानगर अलीगंज आलमबाग चिनहट क्षेत्र में डेंगू के सात नए रोगी मिले हैं। वहीं जानकीपुरम फैजुल्लागंज शंकरपुरवा राजाजीपुरम आलमनगर क्षेत्र में 1178 घरों में लार्वा की जांच की गई।

By Vikas MishraEdited By: Published: Sun, 03 Oct 2021 10:59 PM (IST)Updated: Sun, 03 Oct 2021 10:59 PM (IST)
पिछले तीन दिनों में डेंगू के नए मरीजों की संख्या तीन दर्जन को पार कर गई है।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को इंदिरानगर, अलीगंज, आलमबाग , चिनहट क्षेत्र में डेंगू के सात नए रोगी मिले हैं। वहीं जानकीपुरम, फैजुल्लागंज, शंकरपुरवा, राजाजीपुरम, आलमनगर क्षेत्र में 1178 घरों में लार्वा की जांच की गई। इनमें से 16 घरों में मच्छरजनक स्थितियां पाए जाने पर उन्हें नोटिस जारी किया गया। बता दें कि पिछले तीन दिनों में नए मरीजों की संख्या तीन दर्जन को पार कर गई है। 

loksabha election banner

करीब दो माह से लखनऊ में वायरल और डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि, डेंगू और मच्छरजनित अन्य बीमारियों की रोकथाम के लिए लखनऊ नगर निगम ने शहर को बारह सेक्टरों में बांटा है। हाल ही में महापौर संयुक्ता भाटिया ने विगत तीन वर्षों डेंगू के हॉटस्पॉट रहे क्षेत्रों में अधिक ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए थे। बारह सेक्टरों में बारह अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है। ताकि शहर की साफ-सफाई में किसी तरह की समस्या न आए। इन क्षेत्रों में विशेषकर सफाई, एंटी लार्वा छिड़काव, फॉगिंग नियमित करने का निर्देश दिया दिए गए हैं। डेंगू के लिए चिकित्सीय परामर्श के लिए हेलो डॉक्टर सेवा को फिर से चालू किया गया है। वहीं, लोहिया संस्थान के एमएस और मेडिसिन के विभागाध्यक्ष डा विक्रम सिंह ने बताया कि शरीर और जोड़ो में दर्द, उल्टी और सिर का भारीपन डेंगू के प्रमुख लक्षण हैं। अगर किसी व्यक्ति को ऐसी कोई समस्या हो तो वह तत्काल डाक्टर से परामर्श लें। फुल शर्ट ही पहनें। डा विक्रम ने यह भी कहा कि हरी सब्जियां खाएं और ताजा फल का सेवन करें। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.