Move to Jagran APP

Selfie of death : ट्रेन की हाईटेंशन के चपेट में जिंदा जला, दो युवक नहर में डूबे

होली के दिन विशेष अंदाज में सेल्फी लेना तीन युवकों के लिए जानलेवा साबित हुआ।एक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया तो दो नगह में डूब गए।

By Nawal MishraEdited By: Published: Sat, 03 Mar 2018 10:11 PM (IST)Updated: Sat, 03 Mar 2018 11:13 PM (IST)
Selfie of death : ट्रेन की हाईटेंशन के चपेट में जिंदा जला, दो युवक नहर में डूबे
Selfie of death : ट्रेन की हाईटेंशन के चपेट में जिंदा जला, दो युवक नहर में डूबे

लखनऊ (जेएनएन)। होली के दिन विशेष अंदाज में सेल्फी लेना तीन युवकों के लिए जानलेवा साबित हुआ। मेरठ के टीपीनगर क्षेत्र में सेल्फी लेते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की जिंदा जलकर मौत हो गई। पीलीभीत में नहर किनारे सेल्फी लेते समय असंतुलित होकर नहर में गिरते युवक को संभालने में दूसरा युवक भी नहर में गिरा और दोनों युवक डूब गए।

loksabha election banner

देखते ही देखते वह जल गया

मेरठ नई बस्ती पारसा चौक के पास रहने वाला अरुण साइकिल की दुकान करता था। शुक्रवार सुबह दस बजे पारसा चौक के पास रेलवे लाइन पर एक मालगाड़ी आकर रुकी। थोड़ी ही देर में अरुण दौड़ता हुआ आया और सेल्फी लेने के लिए ट्रेन पर चढ़ गया। हाथ में मोबाइल लेकर अलग-अलग अंदाज में सेल्फी लेते वक्त उसका हाथ ट्रेन के ऊपर से गुजर रही हाइटेंशन लाइन से टच हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक करंट के चलते वह लाइन से चिपक गया और उसमें से लपटें उठने लगीं। चंद सेकंड में वह नीचे आ गिरा। लोग उसके पास पहुंचे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। 

नहर किनारे सेल्फी लेते दो डूबे

पीलीभीत  होली का जश्न मनाने के लिए कुछ दोस्त नहर किनारे गए थे। इस दौरान एक युवक सेल्फी लेते समय असंतुलित होकर नहर में गिरने लगा। दूसरे युवक ने दोस्त को बचाने के प्रयास किया, लेकिन उसका संतुलन भी बिगड़ गया। इससे दोनों युवक डूब गए। नहर में काफी गहराई में दोनों युवकों के शव मिल सके। कस्बा के रहने वाले सनप्रीत ङ्क्षसह व शशांक वर्मा दो अन्य दोस्तों के साथ शारदा नहर के किनारे शुक्रवार को जश्न मनाने पहुंचे थे। होली की पार्टी में मस्ती के दौरान सभी दोस्त मोबाइल से सेल्फी भी खींच रहे थे। दोपहर में सेल्फी लेते समय सनप्रीत का संतुलन बिगड़ा और वह नहर में गिरने लगा, उसे गिरता देख शशांक ने पकडऩा चाहा तो उसका भी संतुलन बिगड़ गया। दोनों नहर में गिरकर डूब गए। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.