Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीमा हैदर की गतिविधियों पर गहराता जा रहा संदेह, ATS ने दूसरे दिन भी की पूछताछ; सामने आई ये नई जानकारी

    सूत्रों का कहना है कि सीमा ने नेपाल से सीतामढ़ी (बिहार) के रास्ते भारत में घुसपैठ करने की बात स्वीकार की है। केंद्रीय जांच एजेंसियां भी इसे लेकर छानबीन कर रही हैं। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी से भी पाकिस्तानी महिला की घुसपैठ को लेकर रिपोर्ट मांगी गई है। एटीएस ने सीमा हैदर की इंटरनेट मीडिया पर रही गतिविधियों को लेकर पड़ताल तेज की है।

    By Alok MishraEdited By: Vinay SaxenaUpdated: Tue, 18 Jul 2023 08:24 PM (IST)
    Hero Image
    पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और उसका प्रेमी सच‍िन।

    लखनऊ, राज्य ब्यूरो। पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर की गतिविधियों पर जांच एजेंसियों का संदेह गहराता जा रहा है। उस पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ का एजेंट होने का शक है। आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) की नोएडा यूनिट ने मंगलवार को दूसरे दिन भी सीमा व उसके पति सचिन मीणा को बुलाकर लंबी पूछताछ की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेपाल से ब‍िहार के रास्‍ते में घुसपैठ    

    सूत्रों का कहना है कि सीमा ने नेपाल से सीतामढ़ी (बिहार) के रास्ते भारत में घुसपैठ करने की बात स्वीकार की है। केंद्रीय जांच एजेंसियां भी इसे लेकर छानबीन कर रही हैं। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी से भी पाकिस्तानी महिला की घुसपैठ को लेकर रिपोर्ट मांगी गई है। एटीएस ने सीमा हैदर की इंटरनेट मीडिया पर रही गतिविधियों को लेकर पड़ताल तेज की है। विशेषकर यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि भारत से आने से पहले वह किन-किन लोगों के अधिक संपर्क में थी और उसे किससे आर्थिक सहयोग मिल रहा था।

    सच‍िन के प‍िता से भी कई ब‍िंदुओं पर की गई पूछताछ  

    एटीएस ने सोमवार को भी सीमा व उसके पति सचिन से लंबी पूछताछ की थी। बाद में दोनों को छोड़ दिया गया था। मंगवार को उन्हें बुलाकर फिर नए सिरे से सवाल-जवाब किए गए। इस दौरान आइबी के अधिकारी भी मौजूद रहे। सचिन के पिता से भी कई बिंदुओं पर पूछताछ की गई। सचिन के संपर्कों को भी खंगाला जा रहा है।

    सीमा ने प‍िता और भाई के पाक सेना में होने की बात से क‍िया इनकार   

    सूत्रों का कहना है कि सीमा ने उसके पिता व भाई के पाकिस्तानी सेना में होने की बात से इनकार किया है। कहा कि उसका भाई पाकिस्तान सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहा है। जांच एजेंसियां इस तथ्य की भी पड़ताल कर रही हैं। पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर की इंटरनेट मीडिया के जरिए नोएडा निवासी सचिन से दोस्ती हुई थी। पबजी गेम के दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई थी और उसके बाद उनके बीच नजदीकियां बढ़ती गईं। सीमा पाकिस्तान से दुबई गई थी। जहां से नेपाल आकर उसने सचिन से शादी कर ली थीं।

    Seema Haider को वापस भेजा जाएगा पाकिस्तान? मिलेगी भारत की नागरिकता या सजा; जानें क्या कहते हैं कानून के जानकार

    सीमा का पति गुलाम हैदर दुबई में नौकरी करता है और उसके चार बच्चे हैं। नेपाल से पाकिस्तानी महिला के अपने बच्चों के साथ नोएडा तक पहुंचने की सिलसिलेवार जांच की जा रही है। हालांकि, इसे लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कुछ बोलने से बच रहे हैं।