Move to Jagran APP

Dainik Jagran Sarv Dharm Prarthna: मौन आक्रोश के साथ द‍िवंगत आत्‍माओं की शांत‍ि के ल‍िए थम गए कदम, देखें तस्वीरें

Sarv Dharm Prarthna हजरतगंज के गांधी प्रतिमा पर सर्व धर्म प्रार्थना में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश मनकामेश्वर मंदिर की महंत देव्या गिरि हजरतगंज कैथेड्रल के फादर डा डोनाल्ड डिसूजा इमाम ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली और गुरुद्वारा यहियागंज के अध्यक्ष डा.गुरमीत सिंह सहित समाज के कई लोग शामिल हुए।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Wed, 09 Jun 2021 10:28 AM (IST)Updated: Wed, 09 Jun 2021 08:00 PM (IST)
Dainik Jagran Sarv Dharm Prarthna: मौन आक्रोश के साथ द‍िवंगत आत्‍माओं की शांत‍ि के ल‍िए थम गए कदम, देखें तस्वीरें
Sarv Dharm Prarthna: सर्व धर्म प्रार्थना में लोगों ने दी श्रद्धांजलि‍।

लखनऊ, जेएनएन। दैनिक जागरण की ओर से हजरतगंज में गांधी प्रतिमा के पास और कुड़िया घाट पर सर्व धर्म प्रार्थना का मुख्य आयोजन हुआ। हजरतगंज के गांधी प्रतिमा पर सर्व धर्म प्रार्थना में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश, पद्मश्री मालिनी अवस्थी, मनकामेश्वर मंदिर की महंत देव्या गिरि, हजरतगंज कैथेड्रल के फादर डा डोनाल्ड डिसूजा, इमाम ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली और गुरुद्वारा यहियागंज के अध्यक्ष डा.गुरमीत सिंह सहित समाज के कई लोग शामिल हुए। केजीएमयू के कुलपति डाॅ बिपिन पुरी, लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आलोक राय और दूरदर्शन के सहायक निदेशक आत्म प्रकाश मिश्र समेत तमाम अन्य लोगों की भी मौजूद रहे। वहीं, कुड़ियाघाट पर हो रहे आयोजन में नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी, मंत्री ब्रजेश पाठक और डाॅ नीरज बोरा आदि शामिल हुए।

loksabha election banner

बलरामपुर नगर के निबकौनी मुहल्ले में कोरोना संक्रमण से मुक्ति के लिए दुआ मांगती डा. ज़ाहिद खान की मां फरजाना खातून, बेटी जोया खान।

दैनिक जागरण को साधुवाद, उस सोच को नमन जिसने कोरोना काल में हमसे हमेशा के लिए बिछुड़ चुके परिचित, अनाम और गुमनाम लोगों को श्रद्धांजलि देने का अवसर दिया। मैंने स्वयं अपने कई आत्मीय लोगों को खोया। मुझे वक्त लगा इस पीड़ा से निकलने में। मैं बस यही कहूंगी कि जो चला गया उनकी यात्रा महादेव के चरणों पर जाकर पूर्ण हो। जो रह गए हैं, वह सुरक्षित रहें। हमें यह नहीं भूलना है कि महामारी अभी गई नहीं है। न जाने कौन का रूप बदलकर वापस आ जाए। कोरोना के कारण असमय ही चले गए लोगों को वास्तविक श्रद्धांजलि देना चाहते हैं तो कोरोना के नियमों का पालन करें।   - पद्मश्री मालिनी अवस्थी, प्रख्यात लोक गायिका।

दैनिक जागरण के सराहनीय अभियान से स्वयं को जोड़ते हुए कोरोना महामारी में जान गवानें वाले लोंगों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि देते हुए राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव अनिल दुबे।

दिवंगत आत्मा की शांति और कोरोना योद्धाओं की कुशलता के लिए हम सबको मिलकर प्रार्थना करने का जो मंच दैनिक जागरण ने प्रदान किया वह सराहनीय है। संक्रमण काल में खुद की सुरक्षा के साथ समाज की फिक्र भी हम सबको करनी चाहिए। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। - देव्या गिरि, महंत मनकामेश्वर मंदिर मठ

कोविड-19 संक्रमण में हमने अपने बहुत से लोगों को खोया है। मैं उन सभी परिवार के लोगों के भविष्य को लेकर मंगलकामनाएं ईश्वर से करता हूं। ईश्वर कोविड से दिवंगत लोगों की आत्मा को शांति प्रदान करें। समाज के हर एक नागिरक की जिम्मेदारी है कि कोविड प्रोटोकाल का पूरी तरह से पालन करें। दैनिक जागरण द्वारा आयोजित की गई सर्वधर्म श्रद्धांजलि सभा सराहनीय कदम है।   डीके ठाकुर, पुलिस कमिश्नर

कोरोना के कारण उपजे अथाह पीड़ा की अनंत सच्ची कहानियां हैं। कोई घर ऐसा नहीं, जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तरीके से कोरोना संकट से प्रभावित न हुआ हो। हमने कई हंसते मुस्कुराते चेहरों को असमय खोया। जो चले गए उन्हें याद करते हुए जो अभी कोरोना से जूझ रहे उनके स्वास्थ्य कामना और कोरोना योद्धाओं को आभार जताने की इस पहल के लिए दैनिक जागरण को बहुत साधुवाद। अभी खतरा टला नहीं है, हमें आगे भी सतर्क रहना होगा। हम मिलकर लड़ेंगे तो कोरोना जरूर हारेगा। - आत्म प्रकाश मिश्र, सहायक निदेशक, दूरदर्शन

लखनऊ पुलिस लाइन 

कोराना संक्रमण की महामारी के शिकार परिवार के लोगों को ढांढस बधाने और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए हम सबको प्रार्थना करनी चाहिए। ईश्वर कोरोना योद्धाओं को संक्रमण से लड़ने की शक्ति प्रदान करें। अभी भी सतर्कता जरूरी है। ऐसे में खुद के साथ ही अपने परिवार और समाज का ध्यान रखें और कोरोना प्रोटोकाल का पालन करें।   -राकेश शर्मा, प्रतिसार निरीक्षक प्रथम

अलीगंज के सेक्टर एन वन में बुधवार सुबह सर्वधर्म प्रार्थना सभा में शामिल (बाएं से प्रथम) निशा यादव, विद्या देवी, कुंज बिहारी तिवारी, शिवकुमारी, अंकित सिंह, रीता शुक्ला, पुष्पा गुप्ता, शोभा सिंह, अभिनव सिंह, सृष्टि, ज्योति सिंह, पूजा सिंह, राजेश मिश्रा, रामसागर यादव, वीके गुप्ता, जवाहर सिंह और प्रकाश शंकर गुप्ता।

इसी तरह से शहर के अन्य जगहों पर भी लोग अपनी तरफ से मौन प्रार्थना सभा की। ब्रह़्माकुमारीज ध्यान केंद्र गोमतीनगर में राधा बहन के नेतृत्व में सभा हुई। जैन समाज आशियाना के जैन मंदिर में उप्र जैन विद्या शोध संस्थान के उपाध्यक्ष प्रो.अभय कुमार जैन के नेतृत्व में सभा हुई। चित्रगुप्तनगर वेलफेयर सोसाइटी में राजीव सक्सेना के नेतृत्व में सभा हुई। 

सेंट जोसेफ स्कूल में दैनिक जागरण की ओर से आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना में शामिल शिक्षिकाएं।

ब्राह्मण परिवार व कृष्णानगर रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से शिव शंकर अवस्थी के नेतृत्व में सभा हुई। सिंधी समाज की ओर से शिव शांति आश्रम में सिंधी अकादमी के उपाध्यक्ष नानक चंद लखमानी के नेतृत्व में सभा हुई। गुरुद्वारा आलमबाग में निर्मल सिंह के नेतृत्व में सिख समाज की ओर से श्रद्धांजलि सभा हुई। पुलिस लाइन में भी मौन सभा हुई। यूपी योगासना स्पोट्र्स एसोसिएशन, इंडियन योगा एसोसिएशन और महिला पतंजलि योग समिति उप्र-मध्य की ओर से भी प्रार्थना की गई।

 स्मृति अपार्टमेंट रेजिडेंट एसोसिएशन,सेक्टर-जे,जानकीपुरम विस्तार

मैंने बहुत करीब से कोरोना त्रास्दी को देखा है, महसूस किया है। कोरोना के कारण जो क्षति हुई उसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती। हमें ध्यान रखना होगा कि जो नुकसान हो गया, वह और न बढ़े। कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन करें। एक दूसरे की मदद के लिए हाथ बढ़ाएं। दैनिक जागरण के इस संवेदना से भरे सर्व धर्म प्रार्थना की पहल को मैं नमन करता हूं।     - डा विपिन पुरी, कुलपति, केजीएमयू

सृष्टि अपार्टमेंट रेसिडेंट,सेक्टर-जे,जानकीपुरम विस्तार

रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ,सुरक्षा 2,एल्डको उद्यान 2,लखनऊ के अध्यक्ष डॉ ए के सचान की अध्यक्षता में मंदिर पार्क में कोविड महामारी के कारण दिवंगत हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना सभा आयोजित की गई। बीमार लोगों के जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की गयी। इस अवसर पर कॉलोनी के संभान्त लोग उपस्थित रहे। 

मैं गुरुग्रंथ साहिब से प्रार्थना करता हूं कि कोरोना से दिवंगत लोगों की आत्मा को शांति प्रदान करें। कोरोना संक्रमण को लड़ रहे योद्धाओं को वाहे गुरु की कृपा मिले। इसकी मैं कामना करता हूं। दैनिक जागरण का यह प्रयास समाज को एक नई दिशा देगा और दिवंगत परिवार के लोगों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करेगा।   -डा. गुरमीत सिंह, अध्यक्ष गुरुद्वारा यहियागंज

आशियाना वेलफेयर सोसायटी sector-l के लोग प्रार्थना में हुए शामिल। 

दैनिक जागरण ने यह मौका दिया कि हम कोरोना के कारण दिवंगत लोगों को याद करें, उन्हें श्रद्धांजलि दें। साथ ही कोरोना की चोट झेल रहे लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करें। जो चला गया, वह वापस नहीं आ सकता। जो बचे हैं, उन्हें बचाए रखना हम सब का दायित्व है। सतर्क, सक्रिय और सुरक्षित रहें।    - प्रो आलोक कुमार राय, कुलपति, लखनऊ विश्वविद्यालय

मलिहाबाद गोपेश्वर गौशाला में लोग प्रार्थना में सम्मिलित हुए।

प्रभु यीशु ने इंसान को इंसानियत का पाठ पढ़ाकर भेजा है। कोरोना से दिवंगत हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए परमपिता परेश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें उचित स्थान प्रदान करें। दैनिक जागरण की ओर से सर्व धर्म श्रद्धांजलि सभा से दिवंगत हुए परिवार को बल मिलेगा कि हम सब उनके साथ खड़े हैं। कोरोना योद्धाओं की सलामती के लिए भी प्रभु यीशु से प्रार्थना करता हूं। - डा. डोनाल्ड डिसूजा, फादर कैथेड्रल हजरतगंज

राजाजीपुरम स्थित टडियन हनुमान मंदिर पार्क में बुधवार सुबह दैनिक जागरण की ओर से आयोजित की गई सर्व धर्म प्रार्थना। 

कोरोना से हमारे बीच नहीं रहे दिवंगत लोगों की आत्मा की शांति के लिए मैं अल्लाह से दुआ करता हूं कि उन्हें जन्नत प्रदान करें। उनके परिवार के लोगों पर रहमोकरम बनाए रखें। दैनिक जागरण ने सर्वधर्म सभा के माध्यम से हम सबको उनको याद करने और कोरोना ग्रसित लोगों को जल्द स्वस्थ करने का मौका दुआ इसके लिए मैं दानिक जागरण का शुक्रिया अदा करता हूं। अभी भी लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।    -मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, इमाम ईदगाह

गोसाईंगंज के रहमतनगर गांव में भाजपा मंडल अध्यक्ष बजरंग वर्मा व परधान मनीष रावत सहित अन्य लोगों ने कोविड काल मे दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि दी। रहमतनगर में कोविड काल में एक दर्जन लोगों की मौत हुई है।

कोरोना संक्रमण काल के दौर में हमने ऐसी कई महान हस्तियों को खोया है जिससे समाज को बहुत बड़ी हानि हुई है। सर्व धर्म श्रद्धांजलि सभा के माध्यम से हम सब उनके लिए प्रार्थना करें कि उनके परिवार को इस दुःख को सहने के शक्ति प्रदान करें। कोरोना योद्धाओं को इस महामारी से लड़ने की ताकत दें। दैनिक जागरण का यह प्रयास सराहनीय है और समाज को नई दिशा देने वाला है। अभी भी सभी को सतर्क रहने की जरूरत है।   -संयुक्ता भाटिया, महापौर

इटौंजा और बीकेटी में सर्व धर्म प्रर्थना सभा में दिवंगत आत्माओं के लिये रखा गया मौन।

बन्थरा कस्बे के व्यापारियों ने व्यापार मंडल अध्यक्ष अमित सिंह चौहान के नेतृत्व में रखा दो मिनट का मौन

कोरोना महामारी से लड़ते हुए अपनी जान गवाने वाले दिवंगत आत्मा की शांति के लिए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। दिवंगत परिवार के लोगों को दुख सहने की ईश्वर शक्ति प्रदान करें। इस महामारी में सतर्कता बहुत जरूरी है। ऐसे में भले ही कर्फ्यू में ठील दी गई है, लेकिन आपको प्रोटोकाल का जिम्मेदारी से पालन करना चाहिए। सर्वधर्म श्रद्धांजलि सभा दैनिक जागरण की सराहनीय पहल है।   -नीरज कुमार, डिप्टी कमांडेंट, एनडीआरएफ 11वीं वाहिनी

अमेठी: इग्रुआ में सर्व धर्म प्रार्थना 

रायबरेली: पुलिस लाइंस में आयोजित प्रार्थना सभा में शामिल एसपी श्लोक कुमार दाएं व अन्य पुलिस कर्मी और महिला सिपाही

लखीमपुर में सभी तहसीलों पर हुई प्रार्थना सभा

अयोध्या पुलिस लाइन में प्रार्थना सभा में उपस्थित पुलिस जन वह उन्हें संबोधित करते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे

सीतापुर: महोली के प्रज्ञानम् सत्संग आश्रम में हुई सर्वधर्म प्रार्थना।

संयुक्त जिला अस्पताल में सर्वधर्म प्रार्थना करते मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ नानक सरन व चिकित्सक।

बलरामपुर के पचपेड़वा में अंबेडकर महिला प्रेरणा ग्राम संगठन शंकरपुर कला कि समूह सखी रेखा देवी के नेतृत्व में अनीता मीरा लक्ष्मी चंद कुमारी रीता आरती अंजू मंजू पुष्पा भानमती शकुंतला शीला कलावती सहित कई महिलाओं ने प्रार्थना करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया। 

अयोध्या के राम वल्लभा कुंज में प्रार्थना सभा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.