Move to Jagran APP

हत्या की धमकी मिलने के बाद साक्षी महाराज ने मांगी जेड प्लस सुरक्षा

सांसद साक्षी महाराज की तरफ से गृह मंत्री राजनाथ सिंह को लिखे गए पत्र में कल दोपहर 12:35 और शाम 06:49 बजे फोन पर मिली धमकी का जिक्र किया गया है।

By Dharmendra PandeyEdited By: Published: Tue, 27 Nov 2018 02:52 PM (IST)Updated: Wed, 28 Nov 2018 12:43 PM (IST)
हत्या की धमकी मिलने के बाद साक्षी महाराज ने मांगी जेड प्लस सुरक्षा

लखनऊ, जेएनएन। उन्नाव से भारतीय जनता पार्टी के सांसद से गृह मंत्री राजनाथ सिंह से जेड प्लस सुरक्षा मांगी है। भाजपा के फायरब्रांड नेता साक्षी महाराज ने चंद रोज पहले ही दिल्ली की जामा मस्जिद को लेकर एक बयान दिया था। इसके बाद उनको धमकी मिली है।

loksabha election banner

उन्नाव में सांसद साक्षी महाराज ने एक जनसभा में जामा मस्जिद तोडऩे पर मूर्तियां निकलने का विवादित बयान दिया था जिसके बाद उन्हें धमकियां मिल रही हैं। विवादित बयान को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले सांसद साक्षी महराज को जामा मस्जिद को लेकर दिए बयान के बाद लगातार जान की धमकी मिल रही है। कल नई दिल्ली में फिर से उन्हें फोन पर धमकी मिली। सांसद ने जान का खतरा बताते हुए प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, समेत अन्य को पत्र भेजकर जेड श्रेणी की सुरक्षा की मांग की है।

सांसद की तरफ से गृह मंत्री राजनाथ सिंह को लिखे गए पत्र में कल दोपहर 12:35 और शाम 06:49 बजे फोन पर मिली धमकी का जिक्र किया गया है। इस पत्र में मोबाइल नंबर 09579862096 और +61762745 से क्रमर्श धमकी देने की बात लिखी गई है। फोन करने वाले ने खुद को महाराष्ट्र के अकोला का रहने वाला मुहम्मद अंसार बताया।

सांसद हरि साक्षी महाराज ने बताया कि सोमवार को वह नई दिल्ली में थे। दोपहर 12:35 बजे उनके मोबाइल नंबर पर खुद को महाराष्ट्र का मुहम्मद अंसार अकोला बताने वाले जान से मारने की धमकी दी। शाम 6:49 बजे फिर फोन इंटरनेट कॉल के जरिए जान से मारने और बम से उड़ाने की धमकी मिली। उन्होंने प्रधानमंत्री, गृह मंत्री समेत अन्य केंद्रीय मंत्रियों को पत्र भेजकर कहा कि वह पूर्व से ही आतंकियों के निशाने पर हैं। जिस पर उन्हें जेड वाई प्लस सुरक्षा मिली हुई है। सांसद ने अब जेड श्रेणी की सुरक्षा दिए जाने की मांग की है। बताते चले कि 24 नवंबर को भी उन्हें को दो बार जान की धमकी मिल चुकी है।

सांसद साक्षी महाराज को 23 और 24 नवंबर को भी फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। फोन करने वाले ने खुद को डी-कम्पनी से जुड़ा हुआ बताया था। जिसके बाद सांसद की तहरीर पर सदर कोतवाली इलाके में मुकदमा दर्ज किया गया था।

साक्षी महाराज ने गृहमंत्री को पत्र लिखकर जेड श्रेणी की सुरक्षा मांगी है। माना जा रहा है कि वह आज नई दिल्ली में गृहमंत्री से मिल भी सकते हैं।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.