Move to Jagran APP

महंत नरेंद्र गिरि के निधन पर शोक की लहर, पीएम मोदी, सीएम योगी समेत दिग्गज नेताओं व संतों ने जताया दुख

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उनके निधन की खबर फैलते ही मठ पर बड़ी संख्या में भक्त और श्रद्धालु भी पहुंचने लगे हैं। विभिन्न राजनीतिक दलों ओर संत महात्माओं ने इस दुखद घटना पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

By Umesh TiwariEdited By: Published: Mon, 20 Sep 2021 07:21 PM (IST)Updated: Tue, 21 Sep 2021 06:54 AM (IST)
महंत नरेंद्र गिरि के निधन पर शोक की लहर, पीएम मोदी, सीएम योगी समेत दिग्गज नेताओं व संतों ने जताया दुख
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध हालात में मौत हो गई।

लखनऊ, जेएनएन। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उनका शव प्रयागराज स्थित अल्लापुर में बांघबरी गद्दी मठ के कमरे में फंदे से लटका मिला है। उनके निधन की खबर फैलते ही मठ पर बड़ी संख्या में भक्त और श्रद्धालु भी पहुंचने लगे हैं। उनके निधन के समाचार से हर कोई स्तब्ध रह गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बसपा अध्यक्ष मायावती, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा समेत विभिन्न राजनीतिक दलों और संत-महात्माओं ने इस दुखद घटना पर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

loksabha election banner

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि जी का देहावसान अत्यंत दुखद है। आध्यात्मिक परंपराओं के प्रति समर्पित रहते हुए उन्होंने संत समाज की अनेक धाराओं को एक साथ जोड़ने में बड़ी भूमिका निभाई। प्रभु उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें। शांति!!।'

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धांजलि देते हुए अपने शोक संदेश में कहा कि 'अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी जी का ब्रह्मलीन होना आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा शोकाकुल अनुयायियों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।'

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट कर कहा कि 'देश के प्रख्यात संत व अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत की खबर अति दुःखद है। जिस परिस्थिति में उनकी मौत की खबर आई है वह अति चिंतनीय है। उनके अनुयाइयों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। सरकार जन भावना व मामले की गंभीरता के अनुरूप संतोषजनक कार्रवाई करे।'

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महंत नरेंद्र गिरि की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 'अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष पूज्य नरेंद्र गिरी जी का निधन अपूरणीय क्षति है। ईश्वर पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व उनके अनुयायियों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। भावभीनी श्रद्धांजलि।'

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महंत के निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की है। उन्होंने कहा, 'अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष पूज्य संत महंत नरेंद्र गिरी जी महाराज के देवलोकगमन की दुःखद सूचना मिली। सनातन धर्म के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले पूज्य स्वामीजी द्वारा समाज के कल्याण में दिए योगदान को सदैव याद किया जाएगा। ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।'

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने नरेंद्र गिरि के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि पूज्य महंत नरेंद्र गिरि जी महाराज ने खुदकुशी की होगी, स्तब्ध हूं, निःशब्द हूं, आहत हूं, मैं बचपन से उन्हें जानता था, साहस की प्रतिमूर्ति थे,मैंने कल ही सुबह 19 सितंबर को आशीर्वाद प्राप्त किया था, उस समय वह बहुत सामान्य थे बहुत ही दुखद असहनीय समाचार है ! पूज्य महाराज जी ने देश धर्म संस्कृति के लिए जो योगदान दिया है उसे भूलाया नहीं जा सकता है, अश्रुपूर्ण विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। भगवान से प्रार्थना है कि सभी भक्तों शिष्यों को दुख सहने की शक्ति दें भगवान पुण्यात्मा को चरणों में स्थान दें !! ॐ शान्ति शान्ति शान्ति'।

उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि 'देश, धर्म एवं संस्कृति हेतु पूज्य महंत श्री नरेंद्र गिरी जी का योगदान अविस्मरणीय है। पूज्य महाराज का आकस्मिक निधन हृदयविदारक एवं स्तब्धकारी है। पुण्यात्मा को शत-शत नमन एवं अश्रुपूरित श्रद्धांजलि। प्रभु श्रीराम पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान दें।' वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि 'अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष पूज्य महंत नरेंद्र गिरी जी के ब्रह्मलीन होने के समाचार से स्तब्ध हूं। पूज्य महाराज जी का स्नेह व आशीर्वाद मुझे सदैव प्राप्त होता रहा। उनका जाना संत समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। प्रभु श्रीराम उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें।'

आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि 'अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष पूज्य नरेंद्र गिरी जी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर सुनकर बेहद आहत हूं। इस सरकार में न आम इंसान सुरक्षित है, न साधु-संत, महंत। इस मामले की सीबीआइ जांच कराई जाए। स्व. नरेंद्र गिरी जी की आत्मा को प्रभु शांति प्रदान करें।'

कांग्रेस महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका वाड्रा ने कहा कि 'महंत पूज्य श्री नरेंद्र गिरि जी महाराज के देहावसान का दुखद समाचार मिला। ये संपूर्ण समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है। महंत जी के अनुयायियों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं।'

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी के निधन से धर्मनगरी अयोध्या में शोक की लहर दौड़ गई है। हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष के निधन बेहद दुखद बताया है। राजू दास ने कहा कि भगवान से प्रार्थना है कि मृत आत्मा को शांति प्रदान करें। नरेंद्र गिरी का निधन साधु समाज के लिए अपार क्षति के समान है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.