Move to Jagran APP

नगर निगम में सड़क व नाली निर्माण में फर्जीवाड़ा, ठेकेदारों और अभियंताओं की मिलीभगत से यहां काम ठप

इंदिरानगर के पानी गाव में चालू नहीं हो सका नाली का निर्माण।

By JagranEdited By: Published: Fri, 31 Aug 2018 02:46 PM (IST)Updated: Fri, 31 Aug 2018 03:39 PM (IST)
नगर निगम में सड़क व नाली निर्माण में फर्जीवाड़ा, ठेकेदारों और अभियंताओं की मिलीभगत से यहां काम ठप
नगर निगम में सड़क व नाली निर्माण में फर्जीवाड़ा, ठेकेदारों और अभियंताओं की मिलीभगत से यहां काम ठप

लखनऊ[अजय श्रीवास्तव]। इंदिरा नगर के पानी गाव में प्राइमरी स्कूल के पास सड़क व नाली निर्माण होना है। टेंडर भी वर्ष 2016 में स्वीकृत हो चुका था। अवस्थापना निधि से होने वाले इस कार्य के लिए 23 लाख रुपए के बजट की मंजूरी भी सरकार ने दे रखी है, लेकिन ठेकेदार ने अभी तक काम चालू नहीं किया है। अब यह आशका होने लगी है कि कहीं अभियंता और ठेकेदार मिलकर विकास की रकम हजम न कर लें।

loksabha election banner

यह किसी एक सड़क का मामला नहीं है। नगर निगम में ऐसी कई सड़कों, नाली और नालों के निर्माण में फर्जीवाड़ा सामने आया है। फर्जी भुगतान की आशका को देखते हुए नगर आयुक्त डा.इंद्रमणि त्रिपाठी ने जाच के आदेश दिए हैं। विकास के ऐसे कार्यो को चिंहित किया जा रहा है। जिनका ठेका तो मंजूर हो गया था, लेकिन ठेकेदार ने साल भर से काम चालू नहीं किया। जाच में पता चला कि इन कामों को एक दो ठेकेदारों ने ही अपनी अलग-अलग फार्म के माध्यम से लिया था। ठेकेदारों ने निविदा दर से पंद्रह प्रतिशत कम रकम पर टेंडर तो अपने पक्ष में करा लिया था, लेकिन अब वह काम नहीं कर रहा है। नियमानुसार निविदा स्वीकृत होने के दो माह में निर्माण कार्य पूरा हो जाना चाहिए, लेकिन अभियंता ठेकेदार पर कोई कार्रवाई करने के बजाय उसे समय का विस्तार देते रहे।

अलीगढ़ की तर्ज पर लगेगी पेनाल्टी:

अब लखनऊ नगर निगम अलीगढ़ नगर निगम की तरह ठेकेदारों पर पेनाल्टी लगाएगा। निर्माण कार्य समयावधि में पूरा न करने पर ठेकेदार पर प्रतिदिन के हिसाब से 250 रुपए की पेनाल्टी लगेगी। नगर आयुक्त डा. इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि अलीगढ़ में समय पर निर्माण कार्य न करने वाले ठेकेदारों पर प्रतिदिन 250 रुपए की पेनाल्टी लगती है। वहा से यह प्रस्ताव मंगाया गया है और नगर निगम में उसे लागू कराया जाएगा। यहा भी काम ठप

- गोमती नगर वार्ड में लक्ष्मणपुरी गेट से रवींद्रपल्ली मार्ग प्रेम वस्त्रालय और गेट से एचएएल तक निर्माण (निविदा स्वीकृत छह जून 2017)

- नगर निगम के जोन दो क्षेत्र में सिटी फाइबेल स्कूल एफ ब्लाक विंध्यम सीमेंट चौराहे तक नाला कवरिंग का कार्य (निविदा स्वीकृत 17जून 2017) कश्मीरी मुहल्ला ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज में प्रथम तल पर हाल का निर्माण (निविदा स्वीकृत 29 मई 2017)

- अशर्फाबाद वार्ड में नगर निगम ऑफिस की भूमि पर कार्यालय और व्यावसायिक भवन के प्रथम चरण का निर्माण कार्य (निविदा स्वीकृत 29 मई 2017)

- पुराने शहर में कप्तान साहब मस्जिद के पास से सरकटे नाले का निर्माण (निविदा स्वीकृत 19 अप्रैल 2017)

- योजना भवन के पास बिंडसर पैलेस के पास नाली व सड़क का सुधार कार्य (निविदा स्वीकृत तीन जुलाई 2017)

- हलवासिया मार्केट के सामने मुख्य मार्ग पर मैनहोल व गली पिट का निर्माण कार्य (निविदा स्वीकृत 25 मार्च 2017)

- शहीद पथ से पेट्रोल पंप के पीछे की ओर न्यू डिफेंस कॉलोनी की ओर नाला निर्माण

ऐसे करा लेते हैं भुगतान :

ठेकेदार से तीस से पैतीस प्रतिशत का कमीशन बाटकर आसानी ने भुगतान करा लेते हैं। दरअसल, अवर अभियंता की रिपोर्ट से ही भुगतान की संस्तुति होने लगती है और ऊपर के अधिकारी मौका मुआयना तक नहीं करते हैं और मुट्ठी गरम कर भुगतान की तरफ फाइल बढ़ा देते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.